घाटों से पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
हरिद्वार। बैशाखी मेले के मद्देनजर हरकी पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी के नेतृत्व में घाटों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए घाटों पर खड़े किए गए दो पहिया वाहनों के खिलाफ ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की गई। चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि बैशाखी जैसे पवित्र पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण से परेशानी बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए हरकी पौड़ी क्षेत्र में स्थित सुभाष घाट, घंटाघर, नई घाट, गऊघाट और अन्य प्रमुख घाटों पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो व्हीलरों को घाटों के पास खड़ा पाए जाने पर उनका ऑनलाइन चालान काटा गया। साथ ही घाटों और मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण की स्थिति पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और बैसाखी पर्व शांतिपूर्ण एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हो। पुलिस और नगर निगम की टीम मिलकर घाटों की सफाई, सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने में जुटी हुई है।
-
टिप्पणियां