Mahindra ने क्यों बदला अपनी नई-नवेली BE 6e का नाम

Mahindra ने क्यों बदला अपनी नई-नवेली BE 6e का नाम

मुंबई: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने हाल ही में देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन Mahindra XEV 9e और Mahindra BE 6e को लॉन्च किया है. लेकिन अब महिंद्रा ने इस कार का नाम बदलकर BE 6 कर दिया है. नाम में यह परिवर्तन IndiGo के खिलाफ़ '6e' नाम को लेकर दायर मुकदमे के चलते किया गया है.
 
कंपनी का कहना है कि Mahindra BE 6e ट्रेडमार्क पहले ही क्लास 12 सेक्शन के तहत पंजीकृत हो चुका है, जो उस सेक्शन से अलग है, जहां इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo द्वारा संचालित) ने 6e नाम पंजीकृत किया है. इसके अलावा, Mahindra का ट्रेडमार्क 'BE 6e' के लिए है, न कि स्टैंडअलोन '6E' के लिए.
 
इसके अलावा, महिंद्रा ने यह भी कहा कि उन्हें इंटरग्लोब की आपत्ति उसके पिछले आचरण के अनुरूप नहीं लगती. एसयूवी निर्माता ने बताया कि 2005 में Tata Motors ने एयरलाइन कंपनी द्वारा IndiGo नामप्लेट के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि उस समय कार निर्माता की इंडिगो सेडान बिक्री के लिए उपलब्ध थी. कम से कम जब तक Mahindra और InterGlobe के बीच विवाद सुलझ नहीं जाता, तब तक यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी.
 
इस बीच, महिंद्रा का ध्यान पूरी तरह से अलग उद्योग क्षेत्र और उत्पाद पर है, जिससे किसी भी तरह के टकराव को खत्म किया जा सके. Mahindra 'BE 6e' ब्रांड नाम का उपयोग करने का अधिकार सुरक्षित रखने के लिए अदालत में इस मामले को लड़ती रहेगी. तब तक, Mahindra BE 6e को Mahindra BE 6 के नाम से बेचा जाएगा.
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे...
हरी खाद से बढायें मिट्टी की उर्वरा शक्ति: डाॅ आशीष राय
Atiq brother in law appeal in HC गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत को अतीक के बहनोई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव नेदी शुभकामनाएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला  कैंडल मार्च 
पहलगांव हमले के बाद हाई अलर्ट पर सहारनपुर पुलिस
अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी