उन्नाव के सिविल लाइन स्थित हनुमान जयंती पर 30वां कन्याभोज एवं भंडारा संपन्न
श्री बालाजी हनुमान मंदिर में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन, हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद,जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने की उपस्थिति
उन्नाव। विगत दिवस सिविल लाइंस मोहल्ले स्थित प्राचीन सिद्ध धाम श्री बालाजी हनुमान मंदिर में आयोजित चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन शनिवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य कन्याभोज एवं भंडारे के साथ हुआ। यह कार्यक्रम मंदिर में लगातार 30वें वर्ष आयोजित किया गया, जो क्षेत्र में श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन चुका है। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्ति, पूजन और प्रसाद वितरण के बीच वातावरण पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगा दिखा।
हनुमान जयंती के विशेष दिन पर आयोजित इस भंडारे में जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगों की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली। सदर विधायक पंकज गुप्ता, जिला पंचायत प्रतिनिधि शशांक शेखर सनी, भाजपा जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी, चैयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण भानू मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, और साई दरबार के संस्थापक सुरेंद्र वर्मा सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान के दर्शन किए और भंडारे में भाग लिया।
प्रशासनिक अधिकारियों में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह ने मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के महंत गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने इस अवसर पर कन्याभोज और भंडारे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल धर्म की रक्षा करता है, बल्कि समाज में सेवा, समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि कन्याओं का पूजन और भोजन कराना भारतीय संस्कृति की जीवंत परंपरा है, जिसे मंदिर वर्षों से निभा रहा है।
कार्यक्रम में अधिवक्ता समुदाय, पत्रकार, व्यापारीगण एवं शहर के संभ्रांत नागरिकों की भी सक्रिय उपस्थिति रही। श्रद्धालुओं ने आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन जनमानस को धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से एक सूत्र में बांधते हैं।
टिप्पणियां