प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को शुरू कराया जाएगा:रीतेश मिश्र

 प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को शुरू कराया जाएगा:रीतेश मिश्र

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की आमसभा की बैठक पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार आज  रविवार को प्रेस क्लब भवन के तृतीय तल पर स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।नीतिगत निर्णय के लिए आज की आमसभा की बैठक अगली तिथि तक के लिए स्थगित कर दी गई।

गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की आमसभा की बैठक पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार आज दिनांक 13 अप्रैल 2025, दिन रविवार को प्रेस क्लब भवन के तृतीय तल पर स्थित सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रीतेश मिश्र और संचालन महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव ने किया। 

बैठक में कार्यकारणी की तरफ से 25 जनवरी से अब तक प्रेस क्लब की गतिविधियों और भावी कार्ययोजना की जानकारी देने के साथ ही 10 अप्रैल तक के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। आमसभा की बैठक में सदस्यता सूची को लेकर जारी ऊहापोह तथा 25 जनवरी 2025 के पहले की पत्रवालियों, आय-व्यय के विवरण के प्रेस क्लब कार्यालय में उपलब्ध न होने पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने बताया कि पत्रवालियों के उपलब्ध न होने की दशा में रजिस्ट्रार ऑफिस से नकल निकलवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिस सूची पर प्रशासनिक हस्तक्षेप से चुनाव हुआ है, उसी को आधार मानकर कार्यकारिणी सदस्यता सूची के प्रकरण का निस्तारण कराने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व की कार्यकारिणी में जिन सदस्यों ने आजीवन सदस्यता का शुल्क जमा किया है, उनसे रसीद की प्रति लेकर उन्हें आजीवन सदस्यता देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। 

बैठक में पूर्व की कार्यकारिणी के कार्यकाल से जुड़ी आपत्तियों और शिकायतों पर आमसभा ने बहुमत से वर्तमान कार्यकारिणी को समिति बनाकर जांच कराने के लिए अधिकृत किया। बैठक में अध्यक्ष ने कार्यकारिणी की तरफ से अवगत कराया कि गोरखपुर डायलॉग नाम से विविध विषयों पर विमर्श की श्रृंखला के साथ ही वर्षों से बंद पड़ी प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को शुरू कराया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट्स के लिए मासिक पुरस्कार योजना शुरू करने की भी जानकारी दी। आमसभा ने बहुमत से इन पर हर्ष व्यक्त किया। प्रेस क्लब के बाईलाज के अनुरूप पहली आमसभा की बैठक में सदस्यों की संख्या कुछ कम होने के कारण विभिन्न बिंदुओं और प्रकरणों पर खुलकर चर्चा हुई लेकिन नीतिगत निर्णय नहीं लिए जा सके। नीतिगत निर्णय के लिए आज की आमसभा की बैठक अगली तिथि तक के लिए स्थगित कर दी गई। स्थगित बैठक के लिए अगली तिथि की सूचना कार्यकारिणी द्वारा जल्द ही सार्वजनिक रूप से जारी की जाएगी। 

बैठक में गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, संयुक्त मंत्री अंगद कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिन्स कुमार पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य परमात्मा राम त्रिपाठी, राजीव कुमार पांडेय, विवेक कुमार, संस्थापक सदस्य कौशल त्रिपाठी, राकेश सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष एसपी सिंह, डॉ अरविंद कुमार राय, मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री मनीष मिश्रा, विजय जायसवाल ,ओंकार धर द्विवेदी, धीरज श्रीवास्तव मनोज यादव, पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश राय, अजीत कुमार यादव, धर्मेंद्र नारायण दूबे, मृत्युंजय शंकर सिन्हा, कुंदन उपाध्याय,सहित अन्य पूर्व पदाधिकारी और सवा सौ से अधिक सदस्यगण मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 पिता के साथ वायरल हुई किसिंग फोटो, बहन हैं सुपरस्टार  पिता के साथ वायरल हुई किसिंग फोटो, बहन हैं सुपरस्टार
पूजा भट्ट :बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन और चमकीली दिखती है अंदर से उतने ही संघर्षों से भरी...
सेना प्रमुख आज जाएंगे श्रीनगर और राहुल गांधी जाएंगे अनंतनाग घायलों से करेंगे मुलाकात
 पाकिस्तानी हिंदूउन्हें भारत छोड़ने की जरूरत नहीं 
स्टेज पर खाया रसगुल्ला, हाथ धोने के बहाने प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन
एप्पल ने खोले दो नए स्टोर्स, एक नोएडा और दूसरा पुणे में
पाकिस्तान को भारत की ओर से कड़े एक्शन का डर सता रहा 
आज का राशिफल 25 अप्रैल 2025 :ईस राशि के जातकों के सामने विपरीत परिस्थिति निर्मित होगी