संचारी रोग नियंत्रण के लिए चलाया स्वच्छता अभियान संचारी रोग नियंत्रण के लिए पर्यावरणीय स्वच्छता अपनाना जरूरी-अजय क्रांतिकारी

संचारी रोग नियंत्रण के लिए चलाया स्वच्छता अभियान संचारी रोग नियंत्रण के लिए पर्यावरणीय स्वच्छता अपनाना जरूरी-अजय क्रांतिकारी

प्रतापगढ़।रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यावरण सेना के सहयोग से मान्धाता ब्लॉक के बोझी,पूरेखरगराय विश्वनाथगंज में संचारी रोग जागरूकता अभियान चला कर लोगों को पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।स्वच्छता अभियान के तहत आस-पास सफाई कार्य करते हुए लोगों लोगों को 'एक पेड़ मां के नाम' रोपित कर उसको सुरक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए पर्यावरणीय स्वच्छता अपनाना जरूरी है।उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रखने से समाज स्वस्थ बनेगा।संचारी रोगों से बचने के लिए कूड़ा-कचरे का उचित प्रबंधन करना होगा।पर्यावरण सेना प्रमुख ने कहा कि स्वस्थ एवं हरित पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण कर पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी।मच्छर जनित बीमारियों से मुक्ति के लिए आस-पास जल जमाव न होने दें और मच्छरदानी का प्रयोग करें।आशा संगिनी प्रकाशा सिंह और पूरेखरगराय की आशा ऊषा देवी ने महिलाओं के साथ मातृ बैठक कर परिवार कल्याण और स्तन पान के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर बोझी की आशा ललिता देवी,कंचन पटेल,सुनीता देवी,सुनीता,रागिनी ,ऊषा पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां