जनपद में स्थापित सभी आंबेडकर पार्क, आंबेडकर जी की प्रतिमाओं की, अभियान चलाकर की गई साफ सफाई

जनपद में स्थापित सभी आंबेडकर पार्क, आंबेडकर जी की प्रतिमाओं की, अभियान चलाकर की गई साफ सफाई

प्रतापगढ़। शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज उनकी जयंती से पूर्व जनपद के सभी नगरीय निकायों, विभिन्न वार्डों, ग्राम पंचायतों आदि में स्थापित आंबेडकर पार्कों तथा आंबेडकर जी की प्रतिमाओं की विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर 14 से 28 अप्रैल 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है, जनपद में धूमधाम से उत्सव के रूप में भारत रत्न, बाबा साहब डॉ.भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर प्रार्थना सभा, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां