डा.नरेन्द्र जान केम की तबीयत बिगड़ी, पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची

डा.नरेन्द्र जान केम की तबीयत बिगड़ी, पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची

दमोह । कूट रचित दस्तवाजों के आधार पर चिकित्सा करने के आरोप में पुलिस अभिरक्षा में रहने वाले तथाकथित डाक्टर नरेन्द्र जान केम की देर रात्रि तबीयत बिगडने के कारण जिला चिकित्सालय लाया गया। मामला गुरूवार देर रात्रि का है जहां ड्यूटी डाक्टर ने जांच की।

डा.मधुर चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान डा.नरेन्द्र जान केम का रक्तचाप काफी बढा हुआ था एवं उनको उल्टी हो रही थी। इंजेक्शन एवं दवा देने के बाद कुछ देर बाद जब सब सामान्य हो गया तब पुलिस उनको वापिस लेकर चली गयी। ज्ञात हो कि डा.नरेन्द्र जान केम पिछले 10 दिनों से पुलिस अभिरक्षा में हैं जहां पुलिस आरोंपों को लेकर जांच करने में लगी हुई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां