नाना पाटेकर की 'वनवास' को नहीं मिले दर्शक

नाना पाटेकर की 'वनवास' को नहीं मिले दर्शक

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म 'वनवास' के मिली-जुली रिव्यू सामने आ रहे हैं। कई महीनों बाद रिलीज हुई नाना पाटेकर की 'वनवास' को देखने के लिए सोचा गया था कि सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह फिल्म अभी तक बजट का आंकड़ा नहीं छू पाई है। फिल्म 'वनवास' के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 60 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन कमाई में और गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ 58.33 लाख का कलेक्शन किया। तीसरे दिन रेवेन्यू में कुछ बढ़ोतरी हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.30 करोड़ की कमाई की। इससे 'वनवास' की तीन दिन की कमाई 2.85 करोड़ पहुंच गई है। वनवास फिल्म का बजट 30 करोड़ है और कमाई के आंकड़े देखें तो अभी भी नाना पाटेकर की ये फिल्म बजट का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिल्म 'वनवास' की बात करें तो फिल्म में नाना पाटेकर की अहम भूमिका है। इस फिल्म में नाना के साथ उत्कर्ष शर्मा ने रोल निभाया है। सुपरहिट फिल्म 'गदर' और 'गदर-2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'वनवास' को डायरेक्ट किया है। पिता-पुत्र के भावनात्मक रिश्ते की मार्मिक कहानी फिल्म 'वनवास' में देखने को मिलती है। हालांकि फिल्म को दर्शकों का रिस्पॉन्स कम है, लेकिन जिन लोगों ने फिल्म देखी है उन्हें यह पसंद आ रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...