'मर्दानी-3' में लौटीं रानी मुखर्जी, पहली झलक में दिखा दमदार अवतार

'मर्दानी-3' में लौटीं रानी मुखर्जी, पहली झलक में दिखा दमदार अवतार

पिछली बार 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में दमदार परफॉर्मेंस देने वाली रानी मुखर्जी एक बार फिर एक्शन अवतार में वापसी कर रही हैं। इस बार वह 'मर्दानी-3' में दमदार पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म से रानी की पहली झलक जारी की गई है, जिसमें वह अपनी गहन और गंभीर निगाहों से अपराधियों को चुनौती देती नजर आ रही हैं। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं और इसे यश राज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। ‘मर्दानी-3’ के टीजर पोस्टर ने पहले ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है, और अब इस झलक ने एक बार फिर रानी के एक्शन अवतार को लेकर उम्मीदें जगा दी हैं। 'मर्दानी-3' के पहले पोस्टर ने रानी मुखर्जी के जबरदस्त एक्शन अवतार की झलक दिखा दी है। हाथ में बंदूक थामे, आंखों में अपराध के खिलाफ गुस्सा लिए रानी का यह लुक दर्शकों को फिर से उसी दमदार अंदाज़ की याद दिला रहा है, जिससे उन्होंने 'मर्दानी' सीरीज़ में अपनी खास पहचान बनाई थी। अब यह भी साफ हो गया है कि फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 2014 में आई 'मर्दानी' और फिर 2019 में रिलीज हुई 'मर्दानी-2' में रानी ने इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में बाल तस्करी और यौन अपराध जैसे गंभीर विषयों पर अपराधियों से लोहा लिया था। अब 'मर्दानी-3' में एक नई चुनौती और पहले से कहीं ज्यादा तीखा एक्शन देखने को मिल सकता है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 नगर निगम ने अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त कर , सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर10-10 हजार का जुर्माना लगाया नगर निगम ने अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त कर , सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर10-10 हजार का जुर्माना लगाया
फ़िरोज़ाबाद, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में  नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद के नेतृत्व में  नगर निगम क्षेत्र...
परिवहन मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा, सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर
आज पीएम इंटर्नशिप योजना की आखिरी तारीख
गौ तस्करी के आरोपी नाजिम खान की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत  की रद्द
फारबिसगंज प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 
भारतीय सेना व पुलिस ने  चेनाब नदी के द्वीप से छह ग्रामीणों को बचाया गया
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा की