1मई से  ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स सम्मिट मुंबई में

1मई से  ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स सम्मिट मुंबई में

रांची। प्रसार भारती की ओर से विकसित किए गए नई ओटीटी प्लेभटफॉर्म वेव्स के वैश्विक स्वेरूप को सशक्त करने के लिए वेव्स सम्मिट का आयोजन एक से चार मई तक किया जाएगा। यह सम्मिट जिओ वर्ल्ड गार्डन, मुंबई में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मिट वैश्विक मीडिया और मनोरंजन जगत के पेशेवरों को जोडने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल होगी। यह जानकारी गुरुवार को प्रसार भारती के अधिकारियों ने गुरुवार को दूरदर्शन केंद्र में आयोजित प्रेस वार्त्ता में दी।

मौके पर अधिकारियों ने वेव्स ओटीटी की विशेषता, तकनीकी क्षमताओं और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वेव्स ओटीटी की शुरूआत नवंबर 2024 में की गई थी। बताया गया कि वेव्स ओटीटी अब एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर नि:शुल्क उपलब्ध है। इसकी टैगलाइन वेव्स्-पारिवारिक मनोरंजन की नई लहर, इसके सभी उददेश्यों को बताती है। प्रसार भारती के अधिकारियों ने बताया कि वेव्स ओटीटी ऐसा डिजिटल मंच है जो मनोरंजन, शिक्षा, संस्कृति और खरीदारी की पूरी सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है।

वेव्स ओटीटी की सेवाएं और विशेषता

वेव्स ओटीटी पर 22 से अधिक भारतीय भाषाओं के कटेंट उपलब्ध हैं। इससे देश की भाषाई विविधता का सम्मान होता है। इसके अलावा प्लेउटफार्म पर 65 लाइव चैनल, वीडियो ऑन, वीडियो ऑन डिमांड, फ्री टू प्ले गेम्स , रेडियो स्ट्रीमिंग विविध भारती और एफएम गोल्डि सहित अन्य और शैक्षनिक कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। साथ ही ओएनडीसी सम‍र्थित ई-कॉमर्स ओएनडीसी के सहयोग से वेव्स के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

प्रसार भारती के अधिकारियों ने बताया कि इसपर वेव्स बाजार भी उपलब्ध है, जिसपर एक डिजिटल ई-बाजार है फिल्म , टेलीविजन, एनीमिशन, गेमिंग, विज्ञापन, एक्सआर, संगीत जैसे क्षेत्रों के व्यवसाय, रचनाकार और पेशेवरों को साझा मंच पर लाता है।

मौके पर दूरदर्शन और आकाशवाणी के कई अधिकारी मौजूद थे। इनमें दूरदर्शन के अभियंत्रण विभाग के सहायक निदेशक संजीव कुमार, कार्यक्रम अधिशासी सुधीर कुमार, चैनल संचालन विशेषज्ञ अमन कुमार, आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख जेवियर कंडुलना, समाचार प्रमुख शिल्पीा कुमारी, गाेविंद कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल
डॉ. बी.पी. त्यागी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देशवासियों से एकजुट होने की अपील
एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी