आंबेडकर जयंती के जयघोष से गूंजा अटल चौक...!
सीएम योगी, सपा प्रमुख अखिलेश व बसपा सुप्रीमो ने अर्पित की पुष्पांजलि
- अंबेडकर उद्यान में लगा भीम मेला, बीबीएयू में भीम वॉक, निकाली बाइक रैली
लखनऊ। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही उल्लास के साथ राजधानी लखनऊ में मनाई गई। हजरतगंज स्थित अटल चौक पर मौजूद अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के लिए नेताओं का जमावड़ा हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी हजरतगंज स्थित प्रतिमा पर पहुंचकर अंबेडकर प्रतिमा पर फूल चढ़ाए।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रदेशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए काम किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं। सांसद बृजलाल ने कहा कि बीजेपी ने दलितों के उत्थान के लिए खूब काम किया। वहीं अखिलेश ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि संविधान हमारे अधिकारों को, हमारे आरक्षण को, हम सब पीडीए परिवार को आगे बढ़ने का मौका देता है। उन्होंने दुनिया का सबसे शानदार संविधान हम सबको दिया है। उन्हें बचपन से ही तमाम तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्हें समाज की बुराईयों से लड़ना पड़ा। गोमतीनगर में अंबेडकर उद्यान में भीम मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। बीबीएयू में भीम वॉक का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। हजरतगंज में बाइक रैली भी निकाली गई।
बीजेपी मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बाबा साहब के दिए लोकतांत्रिक अधिकारों से दलित समाज के लोग सांसद-विधायक बन रहे हैं। बीकेटी में जिन पुलिस कर्मियों ने बाबा साहब की मूर्ति हटाने का दबाव बनाया। महिलाओं के साथ अभद्रता की। जांच कराई जाएगी। लखनऊ के इको गार्डन में 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने अंबेडकर जयंती मनाई। अभ्यर्थी पांच सालों से नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी में समाजवादी छात्र सभा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सुल्तानपुर रोड पर एचसीएल कैंपस के पास से भीम वाहन यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों वाहन चालक शामिल हुए।
मंत्री संजय निषाद संविधान की प्रति लेकर पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। सोमवार बीबीएयू का 29वें स्थापना दिवस कार्यक्रम भी था। इस दौरान बीबीएयू में बाबा साहब की राष्ट्र निर्माण की संकल्पनाएं और संवैधानिक प्रतिबद्धताएं विषय पर नेशनल वर्कशॉप का आयोजन हुआ। पहले सत्र में बुलंदशहर सांसद भोला सिंह, राज्य सभा सांसद नरेंद्र जाधव, मंत्री असीम अरुण और सोशल एक्टिविस्ट लाल सिंह आर्य शामिल हुए।
टिप्पणियां