श्री गणेश महोत्सव के तीसरे दिन भजन और पूजा अर्चना की गई

गिरिजा के लाल रखियो मेरी लाज रे.."

श्री गणेश महोत्सव के तीसरे दिन भजन और पूजा अर्चना की गई

लखनऊ। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में चल रहे 19वें श्री गणेश महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को दिन मे अयोध्या वाराणसी के आचार्यों कौशलेश पांडेय, आशुतोष मिश्रा, हरिनारायण तिवारी, कमलेश तिवारी द्वारा मंत्रों के साथ मंगलमूर्ति की पूजा अर्चना की गई। शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा ने श्री गणेश के चरणों में भजनों की श्रंखला पेश की।

संजय ने भजन "गिरिजा के लाल रखियो मेरी लाज रे...." उसके बाद पग पग पर जिसने मुझे संभाला कोई और नहीं मनोतियो  के राजा...," बाद में बिन पानी के नाव खेल रहा है वह नसीबों से ज्यादा दे रहा है..., " उसके बाद "नारद मोह" नृत्य नाटिका कि मंचन किया गया। जिसमे दिखाया की किस प्रकार नारद जी द्वारा विष्णु भगवान को श्राप दिया। अगले क्रम मे बंगाली थीम के ऊपर मां दुर्गा का नृत्य आकर्षण का  केंद्र रहा। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि आज कमेटी द्वारा बप्पा को 51 किलो का फूलों से तैयार गजरा चढाया गया। उस दौरान संजय शर्मा ने गणपति बप्पा ने "आज पहरावा का गजरा...," भजन सुनाया।

IMG-20240909-WA0009

इसी क्रम मे उन्होंने "हो गजरौ लाया जी बप्पा जी थारो गजरो लाया जी थारो जी..." उसके बाद " गजरौ लाया जी बप्पा जी थारो गजरो लाया जी...,  उस समय कमेटी के घनश्यामदास अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, संजय सिंह गांधी, जयकरण सिंह, पार्षद रंजीत सिंह, शरद अग्रवाल, योगेश बंसल, अतुल बंसल,  अखिलेश बंसल, रामशंकर वर्मा,  गोपाल अग्रवाल, सुधांशु बाथम महिलाओं में संध्या बंसल, वीमी बंसल, अंजू गुप्ता, उषा अग्रवाल, रुक्मणी अग्रवाल, नीरजा सिंह आदि लोग झूमने लगे। इससे पहले सिद्धू महाराज के निर्देशन में नृत्य कार्यक्रम हुआ। यहां भक्तों ने परिसर में लगे  मेले का भी आनंद लिया।

उत्सव के मुख्य आकर्षण

11-  सितम्बर- दूर्वाभिषेक, मध्यान्ह 12 बजे

12- सितम्बर- छप्पन भोग, रात्रि 8 बजे

13- सितम्बर- सिन्दूराभिषेक मध्यान्ह 12 बजे,

15-  सितम्बर- पाशांकुश पूजन मध्यान्ह 12 बजे

16- सितम्बर- महाभिषेक मध्यान्ह 12 बजे, तथा महामोदक रात्रि 8ः00 बजे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...