डॉयल-112 पर रेप के बाद हत्या की सूचना से हड़कम्प

मानसिक रोगी ने फैलाई अफवाह

डॉयल-112 पर रेप के बाद हत्या की सूचना से हड़कम्प

लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे डॉयल-112 पर रेप और हत्या की सूचना दी। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल बताए गए घटना स्थल पर पहुंचे। जहां कुछ भी ऐसे नहीं मिला। मोबाइल नंबर की मदद से सूचना देने वाले के पास पहुंचे। तब महिला के मानसिक रोगी होने की बात पता चली।

पुलिस ने बताया कि डी-ब्लॉक इंदिरा नगर की रहने वाली आकांक्षा द्विवेदी ने शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस को कॉल की। कॉल पर इलाके के एक अन्य मकान का नंबर बताकर बोला कि नौकरानी की रेप के बाद हत्या हो गई। सूचना पर पुलिस टीम बताए गए पते पर पहुंची। जहां पूछताछ की तो घटना की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद आकांक्षा ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। इलाके में करीब एक घंटे तक घूमकर घटना की जानकारी करते रहे। लेकिन कुछ पता नहीं चला।काफी परेशान होने के बाद पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन की मदद से सूचना देने वाली महिला के पास पहुंची। जहां उसके मानसिक रोगी होने की जानकारी मिली।

जांच के दौरान पता चला कि रोजाना पुलिस को 8-10 कॉल करके परेशान करती है। डॉयल 112 पर अलग-अलग शिकायत करके महीने भर में करीब 150 से ज्यादा कॉल कर चुकी है। महिला मकान की दूसरी मंजिल पर मौजूद थी। वहीं खड़े होकर पुलिस को उल्टा सीधा बोलने लगी।

इस पर पुलिस ने बातचीत के लिए नीचे आने के लिए कहा तो कहने लगी अब सीएम या पीएम ही आएंगे महिला की मदद करने। तुम लोगों से कुछ नहीं होगा। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है। घर में परिवार के अन्य लोग भी हैं, लेकिन सब लगभग उसी स्थिति में हैं। ऐसे में कार्रवाई करना उचित नहीं है। गलत सूचना से पुलिस का समय खराब होता है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यूपी: प्रदेश के इन 45 जिलों में आज लू का अलर्ट यूपी: प्रदेश के इन 45 जिलों में आज लू का अलर्ट
कानुपर। उत्तर प्रदेश के पूरब और पश्चिम दोनों संभागों में रूखे व गर्म हवा के थपेड़ों और तीखी धूप ने...
वरिष्ठ सदस्य के निधन पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने की शोक सभा
 पिता के साथ वायरल हुई किसिंग फोटो, बहन हैं सुपरस्टार
सेना प्रमुख आज जाएंगे श्रीनगर और राहुल गांधी जाएंगे अनंतनाग घायलों से करेंगे मुलाकात
 पाकिस्तानी हिंदूउन्हें भारत छोड़ने की जरूरत नहीं 
स्टेज पर खाया रसगुल्ला, हाथ धोने के बहाने प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन
एप्पल ने खोले दो नए स्टोर्स, एक नोएडा और दूसरा पुणे में