सीएमओ ने किया सीएचसी बीकेटी व माल का औचक निरीक्षण

ई-कवच पोर्टल पर प्रतिदिन अपने कार्यों का भरें विवरण: डॉ. एन.बी.सिंह

सीएमओ ने किया सीएचसी बीकेटी व माल का औचक निरीक्षण

लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी. सिंह ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बक्शी का तालाब (बीकेटी) और माल का निरीक्षण किया और वहां पर ओपीडी, लेबर रूम और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

सीएमओ ने सीएचसी बीकेटी और माल दोनों में क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों(सीएचओ) और एएनएम के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीएचओ और एएनएम को निर्देश दिए कि नए वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो भी लक्ष्य उन्हें दिए गए हैं उनको निर्धारित समय पर पूरा का करें।इसके साथ ही ई-कवच पोर्टल पर प्रतिदिन अपने कार्यों का विवरण भरें। सीएमओ ने दोनों सीएचसी के अधीक्षकों को हर सप्ताह हर सीएचओ और एएनएम के कार्यों की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि इससे हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ और एएनएम को कार्य करने में क्या समस्याएं आ रही हैं इसका समय से पता चल पाएगा तभी समय से उनका निस्तारण हो पाएगा । इससे वह बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से काम कर पाएंगे। यही हमारा उद्देश्य है कि समुदाय में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन तक पहुंचा पाएं ।

इस अवसर पर अपर सीएमओ डॉ. एम. एच. सिद्दीकी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, डी षी एम सतीश यादव,सीएचसी अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम सहित सीएचसी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अलीगढ़  जाने से पहले अपने  कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग...
नगर निगम ने अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त कर , सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर10-10 हजार का जुर्माना लगाया
परिवहन मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा, सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर
आज पीएम इंटर्नशिप योजना की आखिरी तारीख
गौ तस्करी के आरोपी नाजिम खान की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत  की रद्द
फारबिसगंज प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 
भारतीय सेना व पुलिस ने  चेनाब नदी के द्वीप से छह ग्रामीणों को बचाया गया