पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार,9 गोवंशीय पशु बरामद
बस्ती - जनपदीय नाकाबंदी योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पिकेट व चेकिंग के दौरान थाना हरैया पुलिस, थाना परसरामपुर पुलिस, थाना गौर पुलिस, थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में गोंडा-बस्ती बॉर्डर के सभी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी किया गया । थाना हर्रैया क्षेत्रांतर्गत ग्राम थाना खास क्षेत्र में गोवंश लदा एक पिकअप वाहन संख्या UP34-DT1373 की चारों तरफ से घेराबंदी कर पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु पिकअप चालक द्वारा थाना छावनी के सरकारी वाहन UP51-G0365 में टक्कर मार कर भागने की कोशिश किया, किन्तु चारों तरफ से पुलिस द्वारा अपने को घिरा पाकर बदमाशों ने पिकअप से उतर कर पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए फायरिंग किया गया, जिस दौरान पशु तस्कर सलमान पुत्र सलीम के दोनों पैर में गोली लगी एवं मौके से दो तस्कर फायरिंग करते हुए भाग गए | समस्त पुलिस टीम की संयुक्त कर्यवाही में अंतर्जनपदीय पशु तस्कर सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम घेरनाजू खान थाना गंज जिला रामपुर (उ0प्र0) को थाना हरैया क्षेत्रान्तर्गत थाना खास से गिरफ्तार कर नौ अदद गोवंश लदा एक पिकअप, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर को बरामद कर घायल अभियुक्त को उसके दवा-इलाज हेतु सी0एच0सी0 हरैया भेजवा कर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया | जनपद बस्ती पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की तलाश/ छानबीन की जा रही है |
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हरैया पर मु0अ0स0 109/2025 धारा 109(1) BNS, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 207 MV Act पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही संपादित की जा रही है |
About The Author

टिप्पणियां