पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार,9 गोवंशीय पशु बरामद

पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार,9 गोवंशीय पशु बरामद

बस्ती - जनपदीय नाकाबंदी योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पिकेट व चेकिंग के दौरान थाना हरैया पुलिस, थाना परसरामपुर पुलिस, थाना गौर पुलिस, थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में गोंडा-बस्ती बॉर्डर के सभी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी किया गया । थाना हर्रैया क्षेत्रांतर्गत ग्राम थाना खास क्षेत्र में गोवंश लदा एक पिकअप वाहन संख्या UP34-DT1373 की चारों तरफ से घेराबंदी कर पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु पिकअप चालक द्वारा थाना छावनी के सरकारी वाहन UP51-G0365 में टक्कर मार कर भागने की कोशिश किया, किन्तु चारों तरफ से पुलिस द्वारा अपने को घिरा पाकर बदमाशों ने पिकअप से उतर कर पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए फायरिंग किया गया, जिस दौरान पशु तस्कर सलमान पुत्र सलीम के दोनों पैर में गोली लगी एवं मौके से दो तस्कर फायरिंग करते हुए भाग गए | समस्त पुलिस टीम की संयुक्त कर्यवाही में अंतर्जनपदीय पशु तस्कर सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम घेरनाजू खान थाना गंज जिला रामपुर (उ0प्र0) को थाना हरैया क्षेत्रान्तर्गत थाना खास से गिरफ्तार कर नौ अदद गोवंश लदा एक पिकअप, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर को बरामद कर घायल अभियुक्त को उसके दवा-इलाज हेतु सी0एच0सी0 हरैया भेजवा कर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया | जनपद बस्ती पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की तलाश/ छानबीन की जा रही है |
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हरैया पर मु0अ0स0 109/2025 धारा 109(1) BNS, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा  11 पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 207 MV Act पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही संपादित की जा रही है |

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार
आमजन मे लोकप्रिय , संचालित योजनाओ पर शत-प्रतिशत अमल, भ्रष्टाचार पर अंकुश , तेजतर्रार, बेहतर प्रशासनिक क्षमता की पहचान रखते...
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी
लापता युवक का शव नाली में मिला, पुलिस जांच में जुटी