कानपुर में ईवीएम स्थल का कैमरा बंद होने से फिर भड़के सपाई, अखिलेश को बताया

- सपा ने लगाया मतगणना में बेईमानी से जीतने की कोशिश का आरोप

कानपुर में ईवीएम स्थल का कैमरा बंद होने से फिर भड़के सपाई, अखिलेश को बताया

सुनील बाजपेई 
कानपुर। कल सीसामऊ के उपचुनाव में कई जगह बवाल के आरोपी सपाई आज गुरुवार को फिर भड़क उठे। वजह बनी उस महत्वपूर्ण स्थान का सीसीटीवी कैमरे बंद होना, जहां गल्ला मंडी में मतगणना के लिए ईवीएम रखी गई हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी लोगों ने जमकर हो हल्ला भी किया। इसकी सूचना समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव तक भी पहुंचा दी गई है। 
वहीं सीसीटीवीबंद होने को प्रशासन में इंटरनेट सर्वर से जुड़ी टेक्निकल खामी बताया। यद्यपि बाद में सीसी टीवी कैमरा चालू भी हो गया ,फिर भी समाजवादी पार्टी के लोग इसे भारतीय जनता पार्टी की मतगणना में बेईमानी से जीतने की साजिश बता रहे हैं। 
शायद यही वजह है कि समाजवादी पार्टी के लोग मतगणना स्थल गल्ला मंडी पर डेरा भी डाले हुए हैं। यहां 23 नवंबर को मत गणना की जानी है।जिसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियों को अंतिम रूप भी दे दिया है। 

जानकारी के मुताबिक सीसामऊ उपचुनाव के बाद गुरुवार सुबह भी माहौल गरमा गया। गल्लामंडी जहां पर ईवीएम जमा की गई है, वहां का सीसीटीवी बंद हो गया। इसके बाद सपाइयों ने जिलाधिकारी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक से बात की और हंगामा किया।

शिकायत और हंगामे के करीब डेढ़ घंटे बाद सीसीटीवी शुरू हो पाया

उधर, सपा मीडिया सेल ने बंद सीसीटीवी का वीडियो शेयर किया। इस पर लिखा कि पुलिस की दम पर वोटर्स को नहीं रोक पाए तो अब सीसीटीवी बंद कर दिया है। भाजपा अब ईवीएम के जरिए चुनाव  आयोग से मिलकर खेल खेलना चाहती है।

अवगत कराते चलें कि कल सीसामऊ उप चुनाव के लिए मतदान के बाद गल्लामंडी मतगणना स्थल पर ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में सील करके रख दिया गया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए गल्लामंडी में फोर्स के साथ ही सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। उसका सीधा प्रसारण भी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के सामने टीवी लगाकर स्क्रीन पर किया जाता है। जिससे कि कोई सवाल नहीं उठा सके।
फिलहाल ईवीएम जमा होने के बाद कल बुधवार रात से ही सपाई गल्लामंडी में डेरा डाले हुए हैं। 

जानकारी देते हुए सपाइयों ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे 8 से सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद सपा नेता अर्पित यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी एडीएम और डीएम को दी लेकिन जब इसके बाद भी सीसीटीवी नहीं चला तो सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी जानकारी दी गई। 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां