जे रविंदर गौड़ ने गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला
अधिकारियों का लिया परिचय
गाजियाबाद । गाजियाबाद के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों का परिचय लिया और उन्हें हिदायत दी कि वे दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करें और जनहित में अपने कार्य को अंजाम दें। उन्होंने शासन कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता होगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में उन्हें कोई गुरेज नहीं रहेगा।
2005 मैच की आईपीएस जी रविंद्र गोड़ गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस लाइन पहुंचे और अपना पदभार ग्रहण किया। इससे पहले श्री गौड़ आगरा के पुलिस कमिश्नर पद पर तैनात थे। कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से पहले कमिश्नर के रूप में पदारूढ़ अजय मिश्र ने ढाई साल से ज्यादा समय तक पद पर रहकर कीर्तिमान स्थापित किया । सख्त तेवरों और अभिनव प्रयोगों के रूप में उन्होंने गाजियाबाद पुलिस के स्वरूप को बदला।
गौड़ आंध्र प्रदेश के महबूब नगर (वर्तमान में तेलंगाना प्रदेश का हिस्सा है) वहां के मूल निवासी हैं। आईपीएस जे रविंदर कुमार की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। आगरा में अपने 15 महीनों के कार्यकाल में पुलिस प्रणाली में अभिनव प्रयोग से शासन की भी वाहवाही लूटी । साक्ष्य आधारित विवेचना प्रणाली लागू कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कवायद की थी।
इसके लिए खुद पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी थी । इससे पहले वह जनपद गोरखपुर रेंज के आईजी सहित मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ और अलीगढ़ समेत बड़े बड़े जिलों एसपी से लेकर डीआईजी और आईजी रह चुके हैं। इस मौके पर एडीसीपी कानून व्यवस्था कल्पना सक्सेना, डीसीपी सिटी राजेश कुमार, डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी तथा डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियां