लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े चार बदमाश, दो घायल

लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े चार बदमाश, दो घायल

लखनऊ। जिले के निगोहा थाना और नगराम थाना की पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात को चार अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली से दो अभियुक्त घायल हुए हैं। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों थाना की सयुंक्त पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। उन्हें जानकारी मिली कि नगराम इलाके में में हुयी चोरी के वांछित अभियुक्त झब्बू, बाबूराम अपने दो साथियों के साथ बाइक में बैठकर निगोहां से नगराम मीरख नगर रोड से कहीं कोई घटना कारित करने जाने की फिराक में है।

पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए बताये हुए स्थान पर पहुंची, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो व्यक्तियों ने पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल घुमा कर मीरख नगर रोड की तरफ भागे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो उनमें से दो अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी। अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम ने फायर किया,जिसमें दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। पुलिस उन्हें और उनके दो साथियों को सकुशल गिरफ्तार कर लिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि अभियुक्त सीतापुर निवासी झब्बू उर्फ सेठ, बाबूराम, अभिलाख लोनिया और शिब्बू उर्फ विकास गिरफ्तार किये गये हैं। इन अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें भी पंजीकृत है। इन लोगों के कब्जे से दो तंमचा, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 आज का राशिफल 26 अप्रैल 2025: इन राशियों को कारोबार में लाभ, नौकरी में प्रमोशन  आज का राशिफल 26 अप्रैल 2025: इन राशियों को कारोबार में लाभ, नौकरी में प्रमोशन
मेष  अचानक खर्च बढ़ने से मन परेशान हो सकता है। आर्थिक लेन-देन सावधानी पूर्वक करें।जीवनसाथी के प्रतिव्यवहार अच्छा रखें। बच्चों...
बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता