दबंग के आगे बौना साबित हो रहा है पुलिस एवं पीडीए,एक वर्ष से परेशान पीड़ित

दबंग के आगे बौना साबित हो रहा है पुलिस एवं पीडीए,एक वर्ष से परेशान पीड़ित

प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण से दूरवाणी नगर नैनी एल.जे.कॉलोनी में एक दबंग ने एक वर्ष पूर्व एक सामूहिक रास्ते को जबरन बंद कर दिया। इस संबंध में पीड़ित पत्रकार ने नैनी ​थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। लेकिन प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक उसके घर में आने—जाने का रास्ता नहीं खुलवा सकी। सूत्रों की माने तो दबंग का संबंध अतीक गैंग से है। लेकिन पुलिस एवं पीडीए उसकी दबंगई के आगे बौना साबित हो रहें है।

नैनी कोतवाली क्षेत्र के दूरवाणी नगर नैनी एल.जे.16 नम्बर कालोनी निवासी उमाशंकर गुप्ता पत्रकार है। वहीं पड़ोस में रहने वाले नित्या मिश्रा ने अपनी दबंगई के बल पर एक वर्ष पूर्व उक्त कालोनी में जाने के संयुक्त रास्ते को जबरन गेट लगाकर बंद कर दिया। इतना ही नहीं दबंग ने जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही रास्ता खुल पाया।

इतना ही नहीं पीड़ित पत्रकार ने इस संबंध में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से भी लिखित शिकायत की है। अब तक पीडीए के अधिकारी भी उस दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सके। सूत्रों की माने तो दबंग का अतीक गैंग से रिश्ता है। उसने पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडीए के अधिकारी भी इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव का कहना है कि मामला पीडीए से जुड़ा होने की वजह से पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम करती है। लेकिन रास्ते बंद करना या खुलवाना पीडीए का काम है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...