चार लाख रुपये के गांजे के साथ पुलिस ने महिला समेत दो को किया गिरफ्तार

चार लाख रुपये के गांजे के साथ पुलिस ने महिला समेत दो को किया गिरफ्तार

कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट डीसीपी साउथ और क्राइम ब्रांच स्वाट टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीस किलो नौ सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तीन लाख अस्सी हजार रुपये है। यह जानकारी मंगलवार को डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।  पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में कई जगहों पर मादक पदार्थों की बिक्री बड़े ही जोरों-शोरों पर हो रही है। मादक पदार्थों की बिक्री और शहर में बड़ी खेप को ठिकाने तक पहुंचाने के लिए शातिर नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। पूर्व में भी ऐसा पाया गया है कि उड़ीसा से बड़े पैमाने पर गांजे को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सप्लाई किया जाता है।

इन शातिरों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस टीम रणनीति बनाकर कार्य कर रही थी। इसी क्रम में मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सड़क के रास्ते उड़ीसा से एक युवक बीस किलो नौ सौ ग्राम गांजा लेकर किदवई नगर स्थित कंजड़पुरवा में डिलीवरी देने जा रहा है। पुलिस ने जाल बिछाते हुए साकेत नगर में रहने वाली महिला पिंकी और उड़ीसा का रहने वाला श्रीतम स्वाई को गिरफ्तार किया है। उड़ीसा से गांजा भेजने वाला शातिर और गिरफ्तार की गई महिला का पति छोटू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां