रेल राजस्व में वृद्धि करने वाले छह टीटीई पुरस्कृत

-डीआरएम ने की प्रशंसा, सीनियर डीसीएम ने जताया हर्ष


लखनऊ। मंडलीय कार्यालय में मंगलवार को टिकट चेकिंग में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करके रेल राजस्व में वृद्धि करने वाले मण्डल के वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग शाखा के कुल 06 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इन कर्मचारियों के नाम क्रमश: प्रमोद कुमार भसीन टीटीई लखनऊ, दिवाकर तिवारी टीटीई लखनऊ, महेश कुमार यादव टीटीई वाराणसी, संजय कुमार भारती टीटीई वाराणसी, राजेन्द्र कुमार यादव टीटीई सुल्तानपुर, राकेश कुमार टीटीई सुल्तानपुर हैं। डीआरएम एसएम शर्मा ने पुरस्कृत विजेताओं की प्रशंसा की। उन्होंने इन कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा करते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता संकल्पित भावना से कार्य करने की अपेक्षा की। इस मौके पर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने भी कर्मचारियों की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां