अफ्रीकी महिला तस्कर के पेट से निकले 25 लाख के ड्रग्स कैप्सूल

केजीएमयू में चार दिन तक चला ऑपरेशन, कुल मात्रा है 500 ग्राम

अफ्रीकी महिला तस्कर के पेट से निकले 25 लाख के ड्रग्स कैप्सूल

लखनऊ। राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पर बीते 5 अप्रैल को पकड़ी गई अफ्रीकी महिला तस्कर के पेट से ड्रग्स से भरे 34 कैप्सूल मिले हैं। केजीएमयू में 5 से 8 अप्रैल तक ऑपरेशन करके उसके पेट से कैप्सूल निकाले गए। डीआरआई ने बुधवार को आरोपी महिला अनीता नाबाफू वामुकूता को जेल भेज दिया। डीआरआई को खुफिया सूचना मिली थी कि दुबई से फ्लाइट संख्या से लखनऊ पहुंच रही एक महिला यात्री नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। लखनऊ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों के सहयोग से उसे रोका गया। 

पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसने मादक पदार्थ कैप्सूल के रूप में निगल रखे हैं। डीआरआई सूत्रों के अनुसार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में एक्स-रे और स्कैनिंग से महिला के पेट में कैप्सूल होने की पुष्टि हुई। 

इसके बाद उसे इलाज और निगरानी के लिए केजीएमयू रेफर किया गया। 5 से 8 अप्रैल तक डीआरआई की निगरानी में कुल 34 कैप्सूल निकाले गए, जिनमें सफेद रंग का पाउडर भरा था। जांच में यह पदार्थ मेथाक्वालोन निकला, जिसकी कुल मात्रा 500 ग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। सभी कैप्सूल बरामद होने के बाद ऊफक ने महिला को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। 

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान वामुकुटा ने कबूल किया कि वह ड्रग कूरियर के तौर पर काम कर रही थी, जिसका काम युगांडा से लखनऊ तक प्रतिबंधित सामान पहुंचाना था। अधिकारियों का मानना है कि वह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां