रायबरेली : होटल में गैस सिलेंडर से लगी आग, दो मजदूर झुलसे
होटल प्लेज़ेंट व्यू में पार्टी के दौरान हुआ हदसा, तंदूर का काम कर रहे थे मजदूर
On
रायबरेली जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज
रायबरेली। होटल प्लेज़ेंट व्यू में उस समय अफ़रा तफरी मच गई जब शादी समारोह के दौरान अचानक एक गैस सिलेंडर आग लग गई। तंदूर में रोटी सेक रहे दो युवक उसकी चपेट में आ गए बल्कि तीसरे को मामूली चोट आई है तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मनिका सिनेमा के निकट होटल प्लेजेंट व्यू में शनिवार रात्रि 9.30 यह हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ है। घायल युवक जुबैर और इकरार मेरठ जिले
रहने वाले हैं। जो कहारों के अड्डे पर किराए पर रहते हैं। होटल में तंदूर का काम करते समय दोनों दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सिलेंडर तंदूर के करीब रख कर भट्टी चली जा रही थी गर्मी पाकर सिलेंडर में आग लग गई समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Tags: रायबरेली
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 23:14:04
फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
टिप्पणियां