न्यू एंजिल्स स्कूल में छात्रों का रिवार्ड एंड रिकग्निशन सेरेमनी का हुआ भव्य आयोजन
प्रतापगढ़।आज दिनांक 27/03/25को न्यू एन्जिल्स सी से स्कूल के सभागार में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी विंग के छात्रों का रिवार्ड एन्ड रिकग्निशन सेरेमनी का आयोजन मैनेजर एच आर एफ़ ज़ीनत और अध्यापिकाओं के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अभिभावकों ने और अध्यापिकाओं ने मिल कर धमाल मचाया उसके बाद रिपोर्ट कार्ड, सर्टिफिकेट्स, और ट्राफी आदि का वितरण हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन चेयरपर्सन डॉ शाहिदा और पेरेंट्स ने मिलकर किया। अग्रता, रिद्धि, सिद्धि शर्मा, सिद्धि सिंह एवं शाम्भवी ने मिलकर *या कुन्देन्दु तुषार हारज्ञधवला* सरस्वती वंदना पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया।
एल के जी से हयात, दिशा हिबा, दिव्यांशी,नित्या, अनंत, रुद्रांश,प्रज्ञा, देविका, अन्वी,अश्विक, श्रीजीत ने *साड़ी के फ़ाइल* बालीवुड मैशप सांग पर माडर्न डान्स प्रस्तुत किया
पीजी के नन्हे मुन्ने बच्चे आयुष, अक्षांश, अविका, विधार्थी, यशस्वी, युवराज ,वेदांत, शिवेन्द्र और निदा ने *डिस्को दीवाने मैशप* गीत पर जमकर नृत्य किया।
यूं के जी के कृषा, अनन्या, यशी,आयशा, अफ्रिका, आस्था,कृतिका श्रद्धा स्नेहा, वैश्वी, कृष्णा, सात्विक,मयंक, अयांश, दर्शित आदि ने *तेरी उंगली पकड़कर चला* गीत पर सुन्दर प्रस्तुति दी।
कक्षा एक से सानवी, अन्वी,रौनक़, श्रेयांश, शोभित,प्रतीक, अर्पित,उत्कर्ष,मनस्वी,आराध्या,करना, बुशरा,आयत,देविका आदि ने आल इज़ वेल पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देशभक्ति पर आधारित *एक लघु नाटक* कक्षा चार के अभिज्ञान,शौर्य, अर्नव, दिव्यांश और मो क़ासिम द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर दर्शकों ने दांत तले उंगली दबा ली।
और अंत में *बाबू राव कामेडी ड्रामा* की सफ़ल प्रस्तुति अर्नव, आयुष,लक्ष्य, नव्या, भूमि,करन और सिया ने दी
जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में
छात्र छात्राओं की माताओं ने फ़ैशन शो और म्यूज़िकल चेयर
के खेल में भी सहभाग किया।
अंत में चेयरपर्सन डॉ शाहिदा ने सभी छात्र, छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी और नये सत्र की शुभकामनाएं भी दीं।
टिप्पणियां