पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव, परमाणु युद्ध नहीं होगा: आसिफ
इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है और भारत के रुख से पाकिस्तान दहशत में है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने स्पुतनिक से बात करते हुए कहा,यह मैं नहीं समझता कि परमाणु युद्ध होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं। गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार में अपनी भूमिका स्वीकार नहीं की है।
आसिफ ने कहा कि दुनिया को दोनों देशों के बीच तनाव के बारे में चिंतित होना चाहिए जो पूर्ण पैमाने पर परमाणु युद्ध में बदल सकता है। मंत्री ने कहा, मुझे नहीं लगता कि परमाणु युद्ध होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीजें इतनी दूर तक जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के रुख को भांपते हुए अब पाकिस्तानी सेना की हालत खराब है। मुजफ्फराबाद में पाकिस्तानी सेना का बड़ा मूवमेंट देखा गया है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक लोअर नीलम वैली राजमार्ग पर सामान्य दिनों के मुकाबले ट्रकों की गतिविधि कई गुना बढ़ी हुई है। भारतीय सेना की नजर से बचने के लिए सिविल ट्रक में ज्यादातर गतिविधि हो रही है। मुजफ़्फराबाद से फॉरवर्ड बेस के लिए जवानों को भेजा जा रहा है।
टिप्पणियां