133 पंचायतों में हुआ ग्राम चौपालों का आयोजन

133 पंचायतों में हुआ ग्राम चौपालों का आयोजन

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणो की समस्यायों के निराकरण को प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को  ग्राम चौपाल, (गांव की समस्या-गांव में समाधान) का आयोजन किया जा रहा है और बहुत बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है। सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निदेर्शों के अनुपालन में ठोस व प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है तथा चौपालों से पूर्व गांवों में सफाई पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है और चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान चौपालों  में हो रहा है। 

उप मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का आयोजन विधिवत किया जाता रहे। ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश की 1335 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिनमें 3069 प्रकरणो का निस्तारण गांव पंचायतों में ही कर दिया गया। इन ग्राम चौपालों मे 3326 ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 5830 ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे और इन चौपालों में 67 हजार से अधिक ग्रामीणों ने सहभागिता की। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बढ़ा चीतों का कुनबा, चीता नीरवा ने दिया पांच शावकों को जन्म बढ़ा चीतों का कुनबा, चीता नीरवा ने दिया पांच शावकों को जन्म
भोपाल । केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी चीता प्रोजेक्ट के अंतर्गत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से भारत लाकर मध्य प्रदेश के...
 कैसे बनाएं ओट्स और बेसन की ये शानदार रेसिपी?
अमेरिका के साथ ट्रेड डील में भारत कर सकता है यह डिमांड
आईपीएल 2025 के 46 वें मैच में बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
ऐशो आराम छोड़ एक्ट्रेस ने किया संघर्ष
इससे पहले की डिप्रेशन हावी हो इन तरीकों से रखें अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल
एनसीईआरटीकी नई किताबों में मुगल और दिल्ली सल्तनत से जुड़े संदर्भ हटाए गए