सीपी ऑफिस से 500 मीटर दूरी पर सिपाही से लूटी चेन!

पाखंडी बाबा ने धर्म के नाम पर मूर्ख बनाया फिर बेहोश कर उतार ली चेन

सीपी ऑफिस से 500 मीटर दूरी पर सिपाही से लूटी चेन!

  • राहगीरों ने बाबा को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, आसपास कई प्रमुख कार्यालय

लखनऊ। महानगर इलाके में पुलिस आयुक्त कार्यालय से महज पांच सौ मीटर दूरी पर ठगों ने पुलिस कर्मी को ही निशाना बना लिया। फर्जी बाबाओ ने यातायात पुलिस कर्मी संदीप को बेहोश कर उसके पास से सोने की चेन लूट ली। पुलिसकर्मी को बेहोश होता देख आसपास के दूकानदार और राहगीरों ने दौड़ कर पुलिसकर्मी को बचाया और चार फर्जी बाबाओं में से एक को पकड़ लिया।

महानगर इंस्पेक्टर क्राइम श्वेता द्विवेदी ने बताया एक आरोपी को मौके से पकड़ा गया था। अन्य को भी हिरासत में लिए गया है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक महानगर गोल चौराहे के पास यातायात आरक्षी संदीप कुमार तैनात हैं। बाबाओं के भेष में चार घुमंतू गिरोह के सदस्यों ने पहले संदीप को अपनी बातों के जाल में फसाया फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर संदीप को बेहोश कर दिया। 

बेहोश होता देख सोने की चेन लूटकर फरार होने वाले ही थे कि तभी स्थानीय दुकानदारों ने संदीप को बहोश होते देख लिया और उस तरफ दौड़ पड़े। एक आरोपित बाबा दबोच कर महानगर थाने के सुपुर्द कर दिया तथा शेष तीन फर्जी बाबा भागने में सफल रहे। हैरान करने वाली बात यह है कि गोल मार्केट चौराहे से महज पांच सौ मीटर दूरी पर पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध सहित डीसीपी मुख्यालय का कार्यालय मौजूद है। 

वहीं कुछ ही दूरी पर अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी का कार्यालय और महानगर थाना एक ही बिल्डिंग में मौजूद है। इसके साथ ही 35 वीं वाहिनीं पीएसी और वायरलेस मुख्यालय भी मौजूद है। भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के बीच एक पुलिसकर्मी को दिन दहाड़े नशीला पदार्थ सुंघाकर चेन लूट लेने की घटना कानून व्यवस्था पर सवाल कड़े कर रही है।    

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां