संयुक्त चिकित्सालय में फ्री वाईफाई व यूपीआई से भुगतान
पहले मरीजों को पंजीकरण काउंटर पर हो रही थी असुविधा
लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय अब मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी ब्लॉक में फ्री वाईफाई और यूपीआई से भुगतान के लिए स्कैन एंड पे की सुविधा की शुरुआत हो गई है। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके शर्मा ने बताया कि देखने में ये सुविधाएं भले ही छोटी महसूस हों लेकिन यह है बहुत महत्वपूर्ण।
क्योंकि अक्सर ऐसी स्थतियां आ जाती हैं कि एक रुपये का परचा बनवाना हो अथवा किसी भी आवश्यक भुगतान के लिए खुदरा धनराशि एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ी हो जाती है,जो कि अनावश्यक तकरार की वजह तक बन जाती हैं, साथ ही समय की बर्बादी भी होती है, इन्हीं बातों के मद्देनजर अस्पताल द्वारा ये सुविधाएं देना शुरू किया गया है, जिससे मरीजों को पंजीकरण काउंटर पर असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि स्कैन एंड पे की सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ शुरू की गई है।
टिप्पणियां