विदेशी पर्यटकों ने लिया स्थानीय व्यंजन का आनंद

विदेशी पर्यटकों ने लिया स्थानीय व्यंजन का आनंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा 22 से 30 अप्रैल तक यूके,अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टूर ऑपरेटर्स की विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) आयोजित की जा रही है। इसमें एक दल ने रविवार को लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों- रेजीडेंसी,बड़ा इमामबाड़ा और ला मार्टिनियर कॉलेज का दौरा किया। 

जबकि दूसरे दल ने दुधवा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। आगंतुक दोनों स्थलों की भव्यता देख अभिभूत हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म की असीमित संभावनाएं हैं, जिन्हें धरातल पर उतारने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड राज्य के नैसर्गिक सौंदर्य को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में विभिन्न देशों की फैम ट्रिप कराई जा रही है। इन दलों में टूर ऑपरेटर्स के साथ पत्रकारों और ट्रैवल राइटर्स को भी शामिल किया गया है। 

बताया कि ये टूर ऑपरेटरर्स का दल उत्तर प्रदेश के प्रमुख ईको टूरिज्म स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं और अपनी रिपोर्ट्स, लेखों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से प्रदेश के प्राकृतिक आकर्षणों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित कर रहे हैं। इस पहल से उत्तर प्रदेश के पर्यटन उद्योग को एक नया आयाम मिलेगा और राज्य में रोजगार तथा आर्थिक विकास के नए अवसर सृजित होंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां