मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया 111 नि:शुल्क ऑपरेशन कैंप का समापन
डॉ. बृजपाल त्यागी की सेवाओं को विधायक ने सराहा
गाज़ियाबाद। आरडीसी राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल में आयोजित 111 कान के पर्दे के नि:शुल्क ऑपरेशनों के सेवा कैंप का भव्य समापन मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के कर कमलों द्वारा किया गया। यह विशेष कैंप हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. बृजपाल त्यागी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें 111 जरूरतमंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. बृजपाल त्यागी ने मुरादनगर विधायक का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि समाज की सेवा ही उनका प्रमुख उद्देश्य है और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ के समर्पण और मेहनत की भी सराहना की।
कार्यक्रम में भाजपा पार्षद अमित त्यागी, भाजयुमो महानगर उपाध्यक्ष मोनू त्यागी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष अंकुश अरोड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज त्यागी, जिला प्रतिनिधि विनीत शर्मा, वैभव त्यागी एडवोकेट, हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल के निदेशक गौरव त्यागी, ललित चौधरी, सचिन त्यागी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए विधायक अजीत पाल त्यागी ने डॉ. बृजपाल त्यागी को बधाई दी और उनके प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
टिप्पणियां