लावारिस खड़ी कार से मिला 50 लाख का गांजा
कार से बरामद किए गांजे का वजन करीब दो क्विंटल
गुरुग्राम। क्राइम ब्रांच सिकंदरपुर की शाखा ने लावारिस खड़ी एक कार से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है। गांजे का वजन करीब दो क्विंटल है। इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि सोहना खंड के गांव बालूदा के पास यह लावारिस कार खड़ी थी। जानकारी के अनुसार अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) सिकंदरपुर के उपनिरीक्षक इंचार्ज राजेश कुमार की टीम को विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि गांव बालूदा खंड सोहना के पास एक लावारिस कार खड़ी है। इस सूचना पर अपराध शाखा की टीम ने लावारिस कार ह्यूंडई वरना कार की तलाशी ग्रामीणों व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चैक किया गया। इस दौरान कार से 196 किलो 320 ग्राम गांजा अवैध रूप से भरा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा लावारिस हालात में मिली कार से अवैध गांजा बरामद करने के बाद पुलिस थाना शहर सोहना में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा से भरी बरामद की कार में मालिक/चालक के बारे में सूचनाएं एकत्रित की गई तो कार के मालिक का नाम मोहम्मद आरिफ निवासी अंसारी रोड दरियागंज, दिल्ली का पता चला। पुलिस का कहना है कि आमतौर पर गांजा का नशा करने वाले लोगों को गांजा तस्करों/बेचने वालों द्वारा पुडिय़ा बनाकर बेचा जाता है, जिनके अनुसार बरामद किए इस गांजे की कीमत कई करोड़ो में भी आंकी जा सकती है।
टिप्पणियां