प्रधानमंत्री मोदी का कानपुर दौरा स्थगित
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार, 24 अप्रैल को कानपुर के लिए होने वाला दौरा स्थगित कर दिया गया है।यह फैसला पहलगाम हमले को लेकर किया गया है। पीएमओ कार्यालय ने प्रधानमंत्री के दौरे को स्थगित करने की जानकारी कानपुर प्रशासन को भेज दी है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया है।
लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। उधर कानपुर की भाजपा कमेटी ने भी सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कानपुर आने वाले थे। इस दौरान उनके द्वारा करीब 20 हजार करोड़ की विभिन्य योजनाओं व परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाना था। इसके साथ ही चन्द्रशेखर आजाद कृषि ?प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री की जनसभा भी होनी थी।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से लेकर सभी प्रकार की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। इसी बीच मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकी हमला हो गया और कानपुर के शुभम द्विवेदी सहित दो दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की मौत हो गई।
टिप्पणियां