गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती - थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा आज गुरूवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 72/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/105 BNS से संबंधित तीन वंछित अभियुक्तों रितेश सोनकर पुत्र दीपक उर्फ देवे सोनकर,अविनाश उर्फ कल्लू पुत्र बसन्त कुमार,जवाहिर गुप्ता पुत्र संजय उर्फ संजू गुप्ता निवासीगण नरहरिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।  
घटना थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर उमाशंकर प्रजापति पुत्र संतराम प्रजापति मोहल्ला नरहरिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के तहरीरी सूचना के आधार पर दिनांक 05.4.2025 को ग्राम नरहरिया मे हुये मार पीट में मु0अ0सं0- 72/2025 धारा 115(2)/352/351(3) BNS पंजीकृत किया गया जिसमे मजरुब जगरतन प्रजापति पुत्र गोलई प्रजापति निवासी नरहरिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गंभीर चोट लगने के कारण दवा इलाज BRD मेडिकल कालेज गोरखपुर से हो रहा था दौराने विवेचना धारा 110 BNS की बढोत्तरी की गयी तथा दिनांक 15.4.2025 दौराने दवा इलाज मजरुब जगरतन प्रजापति की BRD मेडिकल कालेज मे मृत्यु हो गयी जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 110 BNS की विलोपित करते हुए धारा 105 BNS मे तरमीम करते हुए अभियुक्त रितेश सोनकर पुत्र दीपक उर्फ देवे सोनकर,अविनाश उर्फ कल्लू पुत्र बसन्त कुमार,जवाहिर गुप्ता पुत्र संजय उर्फ संजू गुप्ता निवासीगण नरहरिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।    

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल
डॉ. बी.पी. त्यागी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देशवासियों से एकजुट होने की अपील
एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी