आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर, जनपद में *मिशन शक्ति अभियान* के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्व दवन सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्त गणेश कुमार उर्फ मंकर पुत्र स्व0 भगेलू प्रसाद निवासी ठाकुरद्वारा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को उसके घर से गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया ।
    विदित हो कि वादी द्वारा दिनाँक 23.04.2025 को थाना मेंहदावल पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी बहन को उक्त अभियुक्त द्वारा दिनाँक 21/22.04.2025 की रात मारपीट कर घर से निकाल दिया था । दिनाँक 23.04.2025 को मेरी बहन की लाश मोहिया पुल कुण्ड में तैरती मिली, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां