एडवोकेट की गाड़ी ओवरटेक लोहे की रॉड से पिटाई
लखनऊ। चिनहट इलाके में घर जा रहे वकील पर अज्ञात बदमाशों ने डंडे से हमला कर दिया। मारपीट की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।
गोयला चिनहट निवासी आशाराम पुत्र रामपाल एडवोकेट हैं। उनके भाई मनीष ने बताया कि सोमवार को करीब 8 बजे आशाराम कोर्ट से अपने घर की तरफ जा रहे थे। गोयला गांव के पास पहुंचे थे। तभी रास्ते में तालाब के पास मेन रोड पर 6-7 अज्ञात बाइक सवार ओवरटेक करके गाड़ी आगे लगाकर रोक ली। सभी आरोपी हाथों में लोहे की राड लाठी डंडा व अन्य धारदार हथियार लिए थे।
आशाराम ने रोकने की वजह पूछी तो उन लोगों ने हमला कर दिया। सभी आरोपी मारपीट कर गंभीर घायल अवस्था में छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिसके बाद आशाराम को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।मामले में इंस्पेक्टर चिनहट भरत पाठक का कहना है अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश की जा रही है।
टिप्पणियां