गांधी दर्शन संगोष्ठी में नागरिक सुरक्षा पर चर्चा

पहलगाम हमला हमारे लिये खतरे की घंटी : ज्योति खरे

गांधी दर्शन संगोष्ठी में नागरिक सुरक्षा पर चर्चा

लखनऊ। पहलगाम हमले में दिवंगत नागरिकों की आत्मा को शांति देने के लिये दो मिनट मौन के बाद गांधी दर्शन संगोष्ठी प्रारंभ हुई। इस संगोष्ठी में विशेष रूप से आमंत्रित बौद्ध पुरोहित भदन्त आर्यवंश महाथेरो ने नागरिक सुरक्षा को मानवीय चरित्र के उत्थान से जोड़ते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने राजसी जीवन का सुख छोड़कर आदर्श जीवन का उदाहरण हमारे सामने रखा। उन्होंने हर प्रकार के भय से दूर रहने का उपदेश देते हुए कहा कि नयी पीढ़ी को हर नशे से दूर रहने के अलावा अफवाहों के प्रभाव से बचना चाहिये।
इंसानियत को कुचलने वाली ताकतों से निपटने के लिये सक्षम होना चाहिये। भूकंप और महामारी जैसी आपदाओं से निपटने में भी नागरिक सुरक्षा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। वज़ीरगंज सेक्टर वार्डन ज्योति खरे ने कहा कि पहलगाम हमला हमारे लिये एक आघात की तरह है लेकिन हम इनसे निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं।ज्योति ने बताया कि नागरिक सुरक्षा से जुड़े लोगों ने कोरोनाकाल में राजधानी के हजारों नागरिकों की जान बचाने का काम सफलता पूर्वक किया। नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत वज़ीरगंज के सेक्टर वार्डन हसन मुर्तुजा रिजवी ने बताया कि 6 दिसंबर 1967 में नागरिक सुरक्षा विभाग की शुरुआत की गयी थी। तबसे लेकर आज तक यह विभाग लगातार आगे बढ़ रहा है।
भारतीय संविधान सम्मान समिति की राष्ट्रीय महामंत्री विमला देवी ने कहा कि डा.अंबेडकर ने महान बुद्धमय भारत का सपना देखा था। उन्होंने भगवान बुद्ध के विपश्यना साधना को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये आवश्यक बताया। अनारा शहीद संस्थान से जुड़े पर्यावरण रक्षक मुकेशानंद ने नागरिक सुरक्षा को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है।
नागरिक सुरक्षा विभाग में सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने बताया कि 1962 के चीनी हमले के समय ऐसे बल की जरूरत महसूस की गयी थी जो किसी आकस्मिक आपदा या हमले के समय तुरंत स्थितियों से निपट सकें। वहीं उन्होंने मोबाइल को नयी पीढ़ी को बिगाड़ने वाली सबसे ख़तरनाक चीज़ बताते हुए कहा कि नयी पीढ़ी को बचाना सबसे बड़ी नागरिक जिम्मेदारी है। हसनगंज के पोस्ट वार्डन अनंत कुमार तोमर ने बताया कि नागरिक सुरक्षा में युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। खासतौर से अग्निशमन के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
नागरिक सुरक्षा क्षेत्र में यहियागंज से आये स्टाफ आफिसर अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिक सुरक्षा विभाग का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है।
विजय ज्योति फाउंडेशन और उत्कर्ष लखनऊ के संयुक्त प्रायोजन में दो घंटे तक चली इस वैचारिक संगोष्ठी का संचालन विमल प्रकाश ने किया। संगोष्ठी संयोजक जाहिद अली ने बताया कि गांधी दर्शन का आगामी पांचवां चरण 8 मई को सत्यमेव जयते विषय पर आयोजित होगा।

 
 
 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल
डॉ. बी.पी. त्यागी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देशवासियों से एकजुट होने की अपील
एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी