आरक्षण काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस का प्रावधान बढ़ायें
एनईआर के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने अधिकारियों संग की समीक्षा
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख्य मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक एमके सिन्हा ने शुक्रवार को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में डीआरएम आदित्य कुमार के साथ वाणिज्य और परिचालन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल की समीक्षा बैठक की।
सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता ने पावर प्वाइंट के जरिये मंडल की विभिन्न निमार्णाधीन परियोजनाओं, यात्री माल यातायात आय, यात्री परिवहन, यात्री सुविधाओं, संरक्षा एवं सुरक्षा, भौगोलिक क्षेत्र, ट्रेन परिचालन, राजस्व अर्जन, गतिशक्ति के अंतर्गत विकास परियोजनाओं तथा महत्वपूर्ण वाणिज्यिक गतिविधियों से प्रमुख्य मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक को अवगत कराया।
इसी क्रम में डीआरएम ने बताया कि टिकट चेकिंग से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए स्टेशन बकाया पर नियंत्रण, अप्रिय घटनाओं की निगरानी वार जोन को स्थापित करना, संरक्षा निरीक्षणों में वाणिज्यिक अधिकारियों की व्यापक भागीदारी, स्टेशनों पर यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस का प्रावधान, पार्सल कार्यालयों का सुव्यवस्थीकरण, वाणिज्यिक डिजिटलाइजेशन, आस्था स्पेशल का प्रबंधन, यात्री आय एवं व्यय तथा प्रगति संबंधी कार्य हो रहे हैं।
मुख्य आगंतुक ने इस दौरान यूपीआईएप के माध्यम से स्टेशनों के रेलवे स्टालों पर खानपान की वस्तुओं तथा टिकट बिक्री को बढ़ाये जाने के अलावा वन स्टेशन वन प्रोडेक्ट स्कीम में छोटे व्यापारियों को सुविधा दिये जाने, पार्सल ट्रांसपोर्टेशन तथा माल गोदामों को डिजिटलाइज किये जाने के निर्देश दिये।
टिप्पणियां