सांसद खेल महाकुम्भ को लेकर डीएम ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया

19 अप्रैल से 22 अप्रैल  तक होगा आयोजन

सांसद खेल महाकुम्भ को लेकर डीएम ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया

  • सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश

लखनऊ। सांसद खेल महाकुम्भ में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 अप्रैल से 22 अप्रैल  तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है। इसे देखते हुए शनिवार डीएम विशाख जी0 ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पूरे स्टेडियम परिसर का भ्रमण किया और सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि आयोजन से पहले जोन स्तर के विजय प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। मार्च पास्ट के बाद सांसद खेल महाकुम्भ की औपचारिक घोषणा मुख्य अतिथि करेंगे। जिसके  बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, मलखम  की प्रस्तुति, उद्बोधन और ओलंपिक व एशियाड स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। डीएम ने बताया गया कि 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च पास्ट का फुलड्रेस रिहर्सल की जाएगी।  निरीक्षण के दौरान डीएम ने  निर्देशित किया है कि स्टेडियम की हर दीर्घा में पेयजल और ओआरएस की व्यवस्था की जाए। साथ ही पीडी ग्राम्य विकास को निर्देश दिए हैं कि आने वाले प्रतिभागियों की सुविधा हेतु पेयजल, शौचालय, पार्किंग और एंट्री एग्जिट से संबंधित साइनेज  लगवाए जाए। 

स्टेडियम परिसर के भ्रमण के दौरान डीएम ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए है कि स्टेडियम परिसर, दीर्घा के गेट, डारमेट्री व हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर और शौचालय आदि साफ सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि डारमेट्री व हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर में टेबल लगा कर पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित की जाए। साथ ही निर्देश दिया कि गेट नंबर 5 के पास साफ सफाई और मोबाईल शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित कराई जाए। निरीक्षण में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग और विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभाग पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए, स्ट्रक्चरल सेफ्टी, अग्निशमन सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा का ऑडिट करके प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए।

 निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर, जिला विकास अधिकारी, पीडी ग्राम्य विकास, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यूपी: प्रदेश के इन 45 जिलों में आज लू का अलर्ट यूपी: प्रदेश के इन 45 जिलों में आज लू का अलर्ट
कानुपर। उत्तर प्रदेश के पूरब और पश्चिम दोनों संभागों में रूखे व गर्म हवा के थपेड़ों और तीखी धूप ने...
वरिष्ठ सदस्य के निधन पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने की शोक सभा
 पिता के साथ वायरल हुई किसिंग फोटो, बहन हैं सुपरस्टार
सेना प्रमुख आज जाएंगे श्रीनगर और राहुल गांधी जाएंगे अनंतनाग घायलों से करेंगे मुलाकात
 पाकिस्तानी हिंदूउन्हें भारत छोड़ने की जरूरत नहीं 
स्टेज पर खाया रसगुल्ला, हाथ धोने के बहाने प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन
एप्पल ने खोले दो नए स्टोर्स, एक नोएडा और दूसरा पुणे में