व्यापार मंडल में नई टीम ने संभाली कमान
लखनऊ। राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से गुडलक लॉन, राजाजीपुरम में सम्पन्न हुआ। इस गरिमामयी कार्यक्रम में व्यापारियों का उत्साह देखते ही बनता था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज सिंह और अध्यक्षता कर रहे अमरनाथ मिश्र के साथ मंच पर भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, रामचन्द्र प्रधान, डॉ. राघवेन्द्र शुक्ला और अंजनी श्रीवास्तव जैसे विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने अपने संबोधन में व्यापारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समाज की रीढ़ बताया और भरोसा जताया कि नई कमेटी व्यापारियों की समस्याओं को जिम्मेदारी से उठाएगी। वहीं अमरनाथ मिश्र ने कहा कि संगठन में समय-समय पर चुनाव जरूरी हैं, जिससे बदलाव आता है और हर किसी को सेवा का मौका मिलता है।
टिप्पणियां