पुरानी पेन्शन आन्दोलन ने आईआरईएफ को बनाया तीसरा विकल्प: मनोज पाण्डेय

पेन्शन पुरुष विजय बन्धु, कमल उसरी, राजेंद्र पाल, कांथाराजू का होगा सम्मान

पुरानी पेन्शन आन्दोलन ने आईआरईएफ को बनाया तीसरा विकल्प: मनोज पाण्डेय

प्रयागराज। इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने भारतीय रेलवे में सम्पन्न हुए सीक्रेट बैलेट चुनाव में इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन से सम्बन्धित यूनियन को एनईआर, ईसी रेलवे, आरसीएफ कपूरथला में मिली शानदार जीत को पुरानी पेन्शन की जीत बताया है।

उन्होंने कहा कि एसईसीआर में मात्र 270 वोट से मान्यता पाने से चूक गये और डब्ल्यूसीआर 16 प्रतिशत वोट पाकर रेल कर्मचारियों की आवाज उठाने का हक़ प्राप्त किया है। इसके अलावा जहां भी इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन लड़ी तीसरे नम्बर पर रही है। मनोज पाण्डेय ने बताया कि दक्षिण रेलवे में ईस्टर्न रेलवे और सीएलडब्ल्यू में मान्यता का चुनाव जीतने वाली यूनियन को भी फेडरेशन में जोड़ने का प्रयास जारी है।

फेडरेशन के अध्यक्ष और नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ने बताया कि एनसीआर में वर्कर्स यूनियन एवं आल इंडिया ट्रैकमैन यूनियन के समर्थन से स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने सात हजार से ज्यादा वोट पाकर सबको चौंकाया है। यदि वर्कर्स यूनियन चुनाव लड़ती तो मान्यता पाने वाली दोनों यूनियन का सफाया हो जाता। एनसीआर में तीसरा विकल्प न होने के कारण दोनों पुरानी पेन्शन विरोधी यूनियन मान्यता प्राप्त करने में सफल हो गयी।

मनोज पाण्डेय ने मान्यता के चुनाव में आईआरईएफ़ की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय बन्धु, एनएमएसआर के राष्ट्रीय प्रचार सचिव कमल उसरी, एफ़एएनपीएसआर के राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र पाल एवं एआईआरटीयूं के राष्ट्रीय महामंत्री कांथाराजू वीके का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संगठन इन नेताओं का बहुत जल्दी प्रयागराज में बड़ा कार्यक्रम कर भव्य स्वागत करेगा। इस दौरान इण्डियन रेलवे इम्पलॉइज फेडरेशन के जीत का जश्न संगठन के साथियों ने केक काट कर मनाया। इस अवसर पर मनोज पाण्डेय, कमल उसरी, राजेंद्र पाल, संतोष पासवान, राकेश पाल, सैय्यद इरफ़ात अली, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह, चन्दन कुमार, सरोज मीना आदि सैकड़ो साथी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

'कल को आप महात्मा गांधी को अंग्रेजों का नौकर बता देंगे' 'कल को आप महात्मा गांधी को अंग्रेजों का नौकर बता देंगे'
नई दिल्लीः वीर सावरकर मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई की। इस...
Google Gemini: 60% भारतीयों को नहीं है एआई की जानकारी
सड़क पर उतरे इंडिया गठबंधन के नेता, तेजस्वी यादव बोले- हमलोग सरकार के साथ
तिलक समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग, पूर्व पार्षद प्रत्याशी को लगी गोली
यूपी समेत 19 राज्य भीषण लू, बिहार, पूर्वी राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी
 सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या भारतीय लोगों का खून बहेगा:बिलावल
 सिंधु नदी के पानी को कैसे डायवर्ट किया जाएगा?