बीते सालों में राज्य में मलेरिया के मामलों में कमी आई : प्रमुख सचिव

बीते सालों में राज्य में मलेरिया के मामलों में कमी आई :  प्रमुख सचिव

लखनऊ। बीते सालों में राज्य में मलेरिया के मामलों में कमी आई है परन्तु अभी भी यह एक जनस्वास्थ्य समस्या बनी हुई है जिससे निजात पाने के लिए हमें ठोस रणनीतिक कदम उठाने होंगे। समय पर पहचान,प्रभावी उपचार, मच्छर नियंत्रण और जनजागरूकता के माध्यम से हम राज्य के प्रत्येक कोने से मलेरिया को समाप्त करेंगे। हर नागरिक, स्वास्थ्यकर्मी और विभाग की इस अभियान में अहम भूमिका है। ये बातें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कही।

डॉ. मधु गैरोला, निदेशक, संचारी रोग बताती हैं कि मलेरिया की पुष्टि के लिए रैपीड डायग्नोस्टिक टेस्ट (आरडीटी) किट अथवा माइक्रोस्कोपी जांच की जाती है। यह किट आशा कार्यकर्ता सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। मलेरिया की पुष्टि होने पर त्वरित उपचार प्रदान किया जाता है। जिसका फॉलो अप आशा कार्यकर्ता द्वारा निर्धारित नियमीट अंतराल पर किया जाता है। 

मलेरिया रोग के प्रसार को कम करने के लिए सभी रोगियों के सापेक्ष 24 से 48 घंटे के अंदर केस बेस्ड एक्टिविटी की जाती है। जिसके तहत निरोधात्मक गतिविधियां एवं एक्टिव केस सर्च की गतिविधियां सम्पादित की जाती हैं । इसमें इंडेक्स घर के आस-पास घरों मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त किया जाता है । इसके साथ ही रोगियों में रोग के प्रसार का कारण जानने के लिए केस इन्वेस्टीगेशन फॉर्म भरे जाते हैं। इसके साथ ही हर साल, साल में तीन बार अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाता है जो कि पूरे माह चलता है।

इन जिलों में नहीं मिले मलेरिया के मरीज -
आजमगढ़, सहारनपुर, मैनपुरी, में पिछले तीन सालों में और चित्रकूट में पिछले दो सालों में मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है। इसके साथ ही आठ जिलों बांदा, महोबा,जालौन, ललितपुर देवरिया,संतकबीरनगर, बलरामपुर और रायबरेली में साल 2024 में मलेरिया का कोई भी इंडीजीनस केस सामने नहीं आया है। 

साल 2024 में प्रदेश के 10 जनपद बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर,हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर लखनऊ,पीलीभीत, सोनभद्र और कानपुर देहात मलेरिया प्रभावित क्षेत्र रहे जहाँ मलेरिया के कुल 11,914 मरीज मिले थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल
डॉ. बी.पी. त्यागी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देशवासियों से एकजुट होने की अपील
एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी