बीबीएयू : यूजीसी नेट के परिणाम के आधार पर होंगे पीएचडी के दाखिले
By Tarunmitra
On
लखनऊ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस बार यूजीसी नेट के परीक्षा परिणाम के आधार पर पीएचडी कोर्स में दाखिले होंगे। प्रवेश के लिए विवि अलग से कोई परीक्षा नहीं कराएगा। पीएचडी में प्रवेश के लिए इसी सप्ताह से पंजीकरण शुरू होने की उम्मीद है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पहली बार नेट की परीक्षा का परिणाम तीन श्रेणियों में जारी किया है। इसमें पहली श्रेणी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), दूसरी श्रेणी में नेट और तीसरी में क्वालीफाई फॉर पीएचडी शामिल है। इसका उद्देश्य विवि को जटिल व खर्चीली प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त करना था।
इस सत्र से बीबीएयू प्रशासन ने इसी व्यवस्था के तहत प्रवेश लेने की योजना तैयार की है। जबकि पिछले वर्ष बीबीएयू ने चार विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था, जिसकी परीक्षा एनटीए ने कराई थी। इससे पूर्व विवि अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर दाखिले लेता था। किस विषय में पीएचडी की कितनी सीटें होंगी, पंजीकरण खुलने के बाद विभागवार इसे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
जेआरएफ को मिलेगी प्राथमिकता
प्रवेश प्रक्रिया में प्रत्येक सीट पर जेआरएफ को प्राथमिकता मिलेगी। इसके बाद नेट पास अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा, फिर जो सीटें खाली बचेंगी उन पर पीएचडी के लिए क्वालीफाई हुए अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाएगा। प्रवेश के लिए सभी आवेदकों को साक्षात्कार देना होगा। इसके लिए 30 अंक निर्धारित होंगे। जिन कोर्स में कोई भी जेआरएफ, नेट व पीएचडी नहीं होगा, उनमें प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।
जल्द जारी होगी अधिसूचना
बीबीएयू यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम के आधार पर पीएचडी में प्रवेश लेगा। इसके लिए अगले कुछ दिनों में वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकेंगे।
अश्विनी सिंह, कुलसचिव बीबीएयू
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
26 Apr 2025 06:55:43
नई दिल्लीः वीर सावरकर मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई की। इस...
टिप्पणियां