पुलिस द्वारा चोरी व छिनैती के मामले का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
On
संत कबीर नगर ,दिनांक 11.04.2025 को वादिनी कु0 सुधा विश्वकर्मा पुत्री स्व0 ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासिनी ग्राम गजपुर पोस्ट कोनी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि नेहरु चौक के पास स्थित बडौदा यू0पी0 बैंक के सामाने स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर 4000 रु0 में आपरेटर का कार्य करती है दिनाँक 07.04.2025 को उनकी साइकिल 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र से चोरी कर ली गयी है । उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।*
*दिनांक 26.04.2025 को वादी श्री उमेश चन्द द्विवेदी पुत्र स्व0 सदानन्द द्विवेदी निवासी फेरुसा थाना को0 खलीलाबाद हाल पता गायत्री राइस मिल, औद्योगिक क्षेत्र थाना को0 खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दी गयी कि दिनाँक 23.04.2025 को शाम के करीब 7.00 बजे फायर स्टेशन के बगल में अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे कि पीछे से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा 01 अदद मोबाइल फोन छीनकर भाग गए । उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।*
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस* द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 27.04.2025 को उक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को औद्योगिक क्षेत्र तिराहा, लेबर कालोनी के पास से छिनैती के 02 अदद मोबाइल फोन, 500 रु0 नकद व छिनैती व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल UP58 H9819 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. अंशु शाह पुत्र मनोज शाह साकिन पाकरगांव थाना बगहा जनपद पश्चिमी बिहार हाल मुकाम बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2. आशुतोष पाठक उर्फ सत्यम पाठक पुत्र गजेन्द्र पाठक साकिन महनी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताए कि बरामद 01 अदद मोबाइल(Redmi8) फोन करीब एक माह पहले तामेश्वरनाथ मन्दिर के पास से एक व्यक्ति के पास से छीन लिये थे तथा बरामद अन्य 01 अदद मोबाईल फोन (1+ NORDCE4) दिनांक 23.04.2025 को सांय करीब 7.00 बजे औद्यौगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन के बगल वाली रोड पर टहल रहे एक व्यक्ति से पीछे से छीन कर भाग गये थे । दिनांक 27 मार्च 2025 को दोपहर में नेहरू चौक के पास बड़ौदा यूपी के सामने से एक साइकिल हम दोनो द्वारा चुराया गया था जिसे मात्र 500 रू0 में बेंच दिया था ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Apr 2025 07:41:21
व्यापार :भारत प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के तहत अमेरिका से निर्यात नियंत्रणों में छूट और ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन व जापान...
टिप्पणियां