कुलियों की डिजिटल बैठक में फूटा आक्रोश
प्राइवेट कुली रखने पर भारी आक्रोश
लखनऊ। पश्चिम रेलवे के वसई, वापी और वलसाड स्टेशनों पर बुक माय कुली एप्प के जरिए प्राइवेट कुली रखने, प्रयागराज में गैरकानूनी प्राइवेट ट्रॉली प्रथा का विरोध करने वाले कुलियों पर मुकदमा कायम कर उनका उत्पीड़न करने, नियम विरुद्ध चलाई जा रही बैटरी रिक्शा पर लगेज नाट एलाऊड का बोर्ड लगाने और कुलियों को रेलवे की नौकरी देने के सवाल पर आज राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में पूरे देश के कुली प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
बैठक की जानकारी देते हुए मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने कहा कि पश्चिम रेलवे में जयपुर की प्राइवेट कंपनी को बुक माय कुली एप्प का ठेका देने और रेलवे में नियोजित कुलियों की जगह प्राइवेट कुलियों से कार्य कराने पर बैठक में गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया है। कहा गया कि सरकार सुनिश्चित करे कि एप्प के जरिए रेलवे में कार्यरत कुलियों को ही काम दिया जाएं। बैठक में कुलियों के जीवन को लगातार बर्बाद करने वाली नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय सत्याग्रह संवाद चलाने का निर्णय हुआ। इसमें रेल मंत्री को ट्वीट किया जायेगा और देश के हर स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षक/निदेशक के माध्यम से रेल मंत्री को पत्रक भेजा जाएगा।
बैठक में कहा गया कि कॉर्पोरेट मुनाफे के लिए काम कर रही सरकार लगातार आमजन और मेहनतकशों पर हमला कर रही है। रेलवे द्वारा कुली नियोजित किए जाते हैं, ऐसे में प्राइवेट एप्प के माध्यम से प्राइवेट कुलियों की भर्ती करना और कुलियों की जगह ठेकेदारों की ट्राली पद्धति को शुरू करना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। केन्द्र सरकार से मांग की गई कि कुलियों की जीवन दशा की बेहतरी के सवालों पर वह विचार करें और कुलियों के प्रतिनिधियों से मिलने का समय दे।
बैठक में चंदेश्वर मुखिया, राम बाबू बिलाला, राम महावार, कलीम मकरानी, भुवन यादव, मूलचंद वर्मा, शेख रहमतुल्लाह, मुनी, रमेश ठाकुर, राज कुमार यादव, कन्हैया ग्वाला, धर्मवीर, मनोज साहनी, अर्जुन यादव, अमजद खान, मंजू सिद्धापुर, मोहम्मद शरीफ, मो0 नदीम, संतोष, अरुण कुमार महतो, राज कपूर, जितेंद्र डांगी मोहम्मद हाशिम, अनिल सांवले शामिल रहे।
टिप्पणियां