गर्मियों में शहरवासियों को जल संकट की समस्या से मिलेगी राहत: मेयर

कठौता और भरवारा झीलों से सिल्ट हटाने का काम शुरू  

गर्मियों में शहरवासियों को जल संकट की समस्या से मिलेगी राहत: मेयर

लखनऊ। गोमतीनगर के कठौता और भरवारा झीलों में शनिवार को सिल्ट सफाई काम का हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ। इस दौरान मेयर सुषमा खर्कवाल मौके पर मौजूद रहीं। उन्होंने कहा है कि यह अभियान न केवल जल संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, बल्कि शहरवासियों को गर्मियों में होने वाली जल संकट की समस्या से राहत देने की दिशा में भी एक बड़ी पहल है।

जानकारी के मुताबिक कठौता झील की लंबाई लगभग 1200 मीटर और चौड़ाई 600 मीटर है। कठौता झील की गहराई बढ़ाने के लिए लगभग 5 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी हटाई जाएगी, जिससे झील की वॉटर स्टोरेज कैपेसिटी तीन गुना तक बढ़ जाएगी। इससे गोमती नगर और इंदिरा नगर के हजारों निवासियों को गर्मियों में जल आपूर्ति में राहत मिलेगी। झील के गहरे हिस्सों की सफाई के लिए विशेष ड्रेजिंग मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। 15 पोकलैंड मशीनों और डंपर की मदद से मिट्टी निकाली जा रही है। शनिवार को मेयर ने सुपर सकर मशीन को भी हरी झंडी दिखाई।

मेयर ने बताया कि झील से निकाली गई मिट्टी को फेंकने की बजाय अकबरनगर और मनोरथा गौशाला समेत नगर निगम और एलडीए के अन्य निर्माण कार्यों में उपयोग किया जाएगा। यह कदम संसाधनों के सतत उपयोग की मिसाल बनेगा। मेयर ने बताया कि 17-18 मई को शारदा नहर की सफाई के लिए बंदी के पहले, झीलों में भरपूर पानी स्टोर कर लिया जाएगा। इसके लिए 25 अप्रैल से झील भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह कार्य पूरी तरह समयबद्ध है और विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

IMG-20250412-WA0023 (1)

मेयर ने गर्मियों में जल संकट को देखते हुए अभी से तैयारी जरूरी है। झीलों की सफाई से न सिर्फ जल संरक्षण होगा, बल्कि पर्यावरण संतुलन और शहरी जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। यह कार्य हमारी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। इस कार्यक्रम में पार्षद दल के उप नेता सुशील तिवारी, पार्षद शैलेंद्र वर्मा, अरुण राय संजय सिंह राठौर,अपर नगर आयुक्त ललित कुमार,अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव,महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह,जोनल अधिकारी संजय यादव,चीफ इंजीनियर जलकल शमीम अख़्तर,एक्सइएन जलकल जोन-4 विकास शर्मा सहित जलकल व नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राजस्थान रॉयल्स की हार के सबसे बड़े विलेन शिमरन हेटमायर  राजस्थान रॉयल्स की हार के सबसे बड़े विलेन शिमरन हेटमायर 
आईपीएल : राजस्थान को आईपीएल के एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम एक वक्त काफी...
यूपी: प्रदेश के इन 45 जिलों में आज लू का अलर्ट
वरिष्ठ सदस्य के निधन पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने की शोक सभा
 पिता के साथ वायरल हुई किसिंग फोटो, बहन हैं सुपरस्टार
सेना प्रमुख आज जाएंगे श्रीनगर और राहुल गांधी जाएंगे अनंतनाग घायलों से करेंगे मुलाकात
 पाकिस्तानी हिंदूउन्हें भारत छोड़ने की जरूरत नहीं 
स्टेज पर खाया रसगुल्ला, हाथ धोने के बहाने प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन