सीएम ने गंगा एक्सप्रेसवे व हवाई पट्टी का किया निरीक्षण

कार्य समय पर पूरा करने के लिए दिये निर्देश

सीएम ने गंगा एक्सप्रेसवे व हवाई पट्टी का किया निरीक्षण

  • गंगा एक्सप्रेस-वे पर पहली बार मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा

हरदोई। देश के सबसे लंबे निर्माणाधीन मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे पर पहली बार मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पर करीब बीस मिनट रहे और वाहनों के काफिले से गंगा एक्सप्रेस-वे पर पांच किलोमीटर जाकर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया और गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगे यूपीडा के अधिकारियों से प्रगति को लेकर वार्ता की।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर जिले के तहसील बिलग्राम के हसनपुर गोपाल गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। वहीं पर बनाए गए कॉटेज में उन्होंने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ,जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के अलावा गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगी यूपीडा के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर जानकारी हासिल की।जानकारी हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री के वाहनों का काफिला अधिकारियों के साथ करीब 5 किलोमीटर तक गंगा एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के लिए निकला। निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद पर गंगा एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के लिए निकल गए।

मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल गंगा एक्सप्रेस-वे का काम नवंबर तक पूरा होना है।  मुख्यमंत्री गंगा एक्सप्रेव-वे पर अब तक कराए कार्यों की हकीकत देखने के लिए हरदोई के साथ ही शाहजहांपुर के पीरू गांव और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के आलमनगर बांगर के पास भी गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। गंगा एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 36230 करोड़ रुपये है।गंगा एक्सप्रेस वे, मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बिजौली गांव से शुरू होगा और प्रयागराज में एनएच 19 पर जुदापुर दादू गांव के पास खत्म होगा।

खास बात यह है कि गंगा एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा।यह एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा और सिक्स लेन में बनाया जा रहा है भविष्य में इसे आठ लेन में भी किए जाने की गुंजाइश रखी गई है यह यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे अधिक फोकस है इस एक्सप्रेस वे का भूमि पूजन 18 दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर जिले में किया था।

निरीक्षण के समय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्र् प्रेमावती पीके वर्मा, बिलग्राम विधायक आशीष सिंह आशु, सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू,साण्डी विधायक प्रभास ,भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन समेत भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां