काकोरी विद्यालय में लगाया दंत जांच शिविर
बच्चों को सही ब्रशिंग तकनीक, संतुलित आहार का दंत स्वास्थ्य में महत्व बताया
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक एवं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा गुरूवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय,काकोरी में एक नि:शुल्क दंत जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। ये जानकारी विभागाध्यक्ष राजीव सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि यह शिविर स्कूली बच्चों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रारंभिक चरण में समस्याओं की पहचान के लिए आयोजित किया गया था। शिविर का नेतृत्व डॉ.अस्मीत, डॉ. सिंधुजा,पुष्प राज एवं सुनील मिश्रा ने किया। इस दौरान कुल 104 बच्चों की दंत जांच की गई। शिविर के दौरान एक संक्षिप्त जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को सही ब्रशिंग तकनीक, संतुलित आहार का दंत स्वास्थ्य में महत्व, और सामान्य दंत समस्याओं से बचाव के उपाय सिखाए गए। बच्चों को शैक्षणिक पुस्तिका भी वितरित की गईं।
यह कार्यक्रम विभाग की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है,जिसमें अस्पताल की सीमाओं से बाहर निकलकर समुदाय में सीधे पहुंच कर विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित वर्गों के बच्चों को दंत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना शामिल है। विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की टीम के इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और दंत स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी में गहरी रुचि दिखाई।
टिप्पणियां