धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती, भंडारे का हुआ आयोजन
भंडारे का हुआ भव्य आयोजन-महासमिति
- महावीर जयंती मनाई गई
लखनऊ ।10 अप्रैल बृहस्पतिवार इंदिरा नगर आवासी महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने महावीर जयंती की बधाई देते हुए बताया कि इंदिरा नगर के बी ब्लॉक स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर जैन समाज के द्वारा पूजा अर्चना की गयी और महिलाओं ने पालने में झूला झुलाया। जयंती के अवसर पर जैन मंदिर के आसपास वाली सड़को पर बच्चों,महिलाओं और पुरुषों द्वारा प्रभात रैली निकाली गई और सभी को अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया और जियो और जीने दो के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
श्री बच्चा ने यह भी बताया कि भूतनाथ स्थित अहिंसा पार्क के सामने वाली सड़क पर भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान महावीर के बताए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।
जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ओ.पी.श्रीवास्तव , पी . के.जैन, अभिषेक जैन ,जोनल अधिकारी आकाश, प्रशांत भाटिया,अमितेश, कैलाश जैन ,अनुरोध जैन, आयुष ,कीर्ति जैन ,कौशल जैन आदि शामिल रहे।
टिप्पणियां