कैंटोनमेंट में शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो: पर्यटन मंत्री

अमर शहीदों के जीवन से युवा पीढ़ी प्रेरणा प्राप्त कर सकेगी- जयवीर सिंह

कैंटोनमेंट में शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो: पर्यटन मंत्री

लखनऊ। मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के बलिदान और पराक्रम को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कैन्टोनमेंट क्षेत्र में स्थित स्मृतिकावार मेमोरियल में शीघ्र ही लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो की शुरूआत की जायेगी। इस परियोजना पर 8.95 करोड़ रुपए का खर्च आयेगा, जिसमें से 02 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गयी है। वार मेमोरियल में लाइट एण्ड साउण्ड शो के माध्यम से शहीदों के जीवन तथा उनके द्वारा देश के लिए की गयी सेवाओं को दशार्या जायेगा। दर्शक मनोरंजन के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना को आत्मसात कर सकेंगे।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। एक नई पहल के तहत स्मृतिका वार मेमोरियल में लेजर लाइट एंड साउंड शो की शुरूआत की जाएगी। इस शो के माध्यम से पर्यटकों को ऐतिहासिक घटनाओं और वीरता की गाथाओं से अवगत कराया जाएगा, जिससे लखनऊ का पर्यटन और अधिक आकर्षक बनेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में पर्यटकों के लिए कई ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल हैं। पर्यटन विभाग नई पहल के माध्यम से दर्शकों को एक और मनोरंजन का केन्द्र देने की तैयारी की है।

आगे बताया कि स्मृतिका वार मेमोरियल में लेजर लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा, जहां वे शहीदों की वीरता को आधुनिक तकनीक की मदद से देख-सुन सकेंगे। यह पहल न केवल शहीदों को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और जागरूकता बढ़ाने का भी सशक्त माध्यम साबित होगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...