अचानक बंद हुई एनटीपीसी की तीन यूनिट, 630 मेगावाट का घटा उत्पादन

अचानक बंद हुई एनटीपीसी की तीन यूनिट, 630 मेगावाट का घटा उत्पादन

रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में तीन यूनिट अचानक तकनीकी खराबी के कारण शनिवार की देर रात में बंद हो गई। जिससे परियोजना का उत्पादन 1550 मेगावाट से घटकर 920 मेगावाट रह गया है। बताया जा रहा है कि तीनों यूनिटें अलग अलग तकनीकी खामी के चलते बंद हुई है। परियोजना में पूरी क्षमता के साथ चल रही सभी यूनिट में शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे कुछ यूनिट का बंद होना शुरू हुआ। सबसे पहले 210 मेगावाट क्षमता की चार नंबर यूनिट रात डेढ़ बजे बंद हुई। इस यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस का रिसाव था। जो काफी बढ़ गया था। जिसके कारण यूनिट को बंद करना पड़ा।

इस यूनिट के बंद होने के बाद अधिकारी स्थित को संभाल रहे थे कि रविवार प्रातःकाल करीब साढ़े पांच बजे 210 मेगावाट प्रति यूनिट क्षमता की यूनिट संख्या तीन और यूनिट संख्या पांच ट्रिप कर गई। बताया जाता है कि यह यूनिटें स्वतः बंद हुई है। इन यूनिटों के बंद होने के बाद परियोजना में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे तकनीकी जानकर और अधिकारी खामी का पता लगा रहे हैं। इस प्रकार से तीन यूनिटों के बंद होने से परियोजना का 630 मेगावाट उत्पादन घट गया है जबकि ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि तीन नंबर और पांच नंबर दो यूनिटें ट्रांसमिशन लाइन में अर्थिंग के कारण बंद हुई है। इसे दो तीन घंटे में चालू कर दिया जाएगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा! पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा!
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बड़ी खुलासा किया है। जिसके मुताबिक, मंगलवार को पहलगाम के...
कश्मीरी आदिल हुसैन आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश मे मारा गया
रद्द हुआ सिंधु-जल समझौता, भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद
प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के परीक्षण की आवश्यकता : सतीश राय
रानी रेवती देवी के पूर्व छात्र आलोक सिंह का सिविल सेवा में चयन
पाकिस्तान से वार्ता नहीं ,युद्ध होना चाहिए : पवन श्रीवास्तव
भारत इस हमले की साजिश की तह तक जाएगा, ऐसा जवाब देगें कि दुनिया देखेगी: राजनाथ